हल्द्वानी: देर रात फटा बादल, घरों में घुसा मलवा, प्रशासन ने शुरू किए राहत कार्य
हल्द्वानी: 2024 में पूरे भारत में ही बारिश ने कोहराम मचाया हुआ हैl मानसून के शुरूआती दिनों से ही कई इलाकों में बारिश के कारण भीषण बाढ़, मिट्टी का कटाव और बदल फटने जैसी घटनाएं देखने को मिली हैंl उत्तराखंड राज्य के जिला हल्द्वानी में देर रात के समय बादल फट गया, जिसके कारण इलाके में भीषण तबाही मची हुई हैl हालाँकि प्रशासन ने राहत कार्य शुरू कर दिए हैंl
हल्द्वानी में देर रात फटा बादल
उत्तराखंड के जिला हल्द्वानी में काफी देर रात के समय बादल फटने की आवाज सुनाई दीl बादल फटने के कारण नींद में सोए हुए लोग अचानक उठे और जब उन्होंने ने बाहर जाकर देखा तो इलाक में भीषण तबाही मची हुई थीl बदल फटने के कारण लोगों के घरों में भारी मात्रा में मलबा इकट्टा हो गया। हल्द्वानी में लगातार हो रही बारिश के बीच बदल फटने की घटना से आमखड़ी नाला की दीवार ध्वस्त हो गई, जिसके बाद काफी सारे क्षेत्रों में भारी मात्रा में पानी और मलबा आ गयाl
मौके पर पहुंचा प्रशासन
बादल फटने के कारण इलाके में फैले हुए मलवे में धंसकर में बहुत से वाहन क्षतिग्रस्त हो गएl इतना ही नहीं देर रात से स्थानीय लोह काफी ज्यादा परेशान रहे और लगातार मलबे को हटाने की कोशिश में जुटे रहेl लोगों के घरों के भीतर आमखड़ी नाला का गंदा पानी और मालवा आ गया। स्थानीय लोगों ने घटना के बारे में फ़ौरन प्रशासन को सूचित कियाl जानकारी मिलते ही प्रशासन ने भी रात को ही मौके पर पहुंच-कर बचाव एवं राहत कार्य शुरू कर दिया हैl
सम्बंधित खबरें:-
पीड़ितों को बांटे जा रहे चेक
वर्तमान में हल्द्वानी के जिस इलाके में यह घटना हुई है, वहां राजस्व विभाग के कुछ कर्मचारी आपदा के दौरान हुए नुकसान का अवलोकन कर रहे हैं और पीड़ितों को आर्थिक सहायता प्रदान करते हुए चैक भी बांट रहे हैंl दूसरी तरफ, नगर निगम जेसीबी और कुछ अन्य कर्मचारियों की सहायता से आपदा के दौरान सड़कों में फैले हुए मालवे को हटा रहे हैंl इसके साथ-साथ जिला प्रशासन ने पोकलैंड लगाकर आमखड़ी नाला की दीवार को पुनः बनाने का कार्य भी शुरू कर दिया है।
तहसीलदार सचिन कुमार की प्रतिक्रिया
इलाके के तहसीलदार सचिन कुमार ने बाताया, “जिला प्रशासन काफी तेजी से बचाव राहत कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने में जुटा हुआ हैl घरों की और सड़कों से मलबा और पानी हटाने का कार्य जारी हैl इसके अलावा अब तक प्रशासन द्वारा आपदा में 86 परिवारों को चिन्हित कर चेक बांटे जा चुके हैं। फिलहाल हालात अब नियंत्रण में हैंl”