गुरुग्राम रेप केस: होटल के कमरे में विदेशी महिला कर्मी से रेप की कोशिश, क्लाइंट ने दिया शर्मनाक घटना को अंजाम
गुरुग्राम में स्थित एक अमेरिकी कंपनी में कार्यरत एक महि कर्लामचारी से बलात्कार करने की घटना सामने आई हैl जानकारी के मुताबिक, विदेशी कंपनी के एक क्लाइंट ने जबरदस्ती महिला के कमरे में घुसकर इस शर्मनाक घटना को अंजाम देने की कोशिश की हैl इस गुरुग्राम रेप केस से इलाके में हडकंप मचा हुआ हैl
गुरुग्राम रेप केस में एक व्यक्ति गिरफ्तार
गुरुग्राम से एक शर्मनाक खबर सामने आ रही है, जिसने मानवता को झकझोर कर रख दिया हैl यहां एक अमेरिकी कंपनी में कार्यरत एक महिला कर्मचारी रेप और यौन उत्पीड़न जैसे गंभीर मामले का शिकार हो गई हैl महिला कर्मचारी द्वारा बताया गया कि वो एक मीटिंग के सम्बन्ध में होटल गई थीl जिसके बाद वहां उपस्थित एक क्लांइट जबरदस्ती उसके कमरे में घुस गया और उसके साथ दुष्कर्म कर शर्मनाक घटना को अंजाम देने की कोशिश कीl
इस घटना के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गयाl मौके पर पुलिस को भी बुलाया गयाl जिसके बाद, इस केस में पुलिस ने एक 32 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया हैl जानकारी के मुताबिक, आरोपी पेशे से कंपनी का ही क्लाइंट और एक तकनीकी विशेषज्ञ हैl
सम्बंधित खबरें:-
पुलिस ने दी घटना की जानकारी
गुरुग्राम की विदेशी कंपनी में हुई शर्मनाक घटना को लेकर एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “आरोपी क्लाइंट नशे की अवस्था में महिला कर्मचारी के कमरे में जबरदस्ती घुसा गया थाl घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने फ़ौरन सेक्टर 29 पुलिस स्टेशन में आरोपी क्लाइंट के खिलाफ FIR दर्ज करवाई हैl परन्तु, जांच होने के बाद पुलिस द्वारा आरोपी को जमानत पर आजाद कर दिया गया हैl
पीड़िता ने बताई आप-बीती
घटना की पीड़िता नोएडा की निवासी है, जो गुरुग्राम की कंपनी में कार्य करती हैl 27 वर्षीय पीड़िता ने घटना की जानकारी देते हुए कहा, “बुधवार के दिन मैं अपनी कंपनी की एक मीटिंग के विषय में होटल गई थीl मीटिंग खत्म होने के बाद अधिकतर कंपनी के कर्मचारी पूरी रात होटल में ही अपने-अपने कमरे में रुके रहेl”
महिला ने आगे कहा, “रात के लगभग 3:30 बजे के समय मेरी कंपनी का क्लाइंट नशे की अवस्था में मेरे कमरे में जबरदस्ती घुस गयाl जिसके बाद मेरे शोर मचाने पर होटल के सुरक्षाकर्मी ने उस व्यक्ति को मेरे कमरे से घसीटकर बाहर निकाल दिया और इसकी जानकारी पुलिस को दीl पुलिस मौके पर वहां पहुंची और भारतीय न्याय संहिता की धारा 75 (यौन उत्पीड़न) के अंतर्गत आरोपी के खिलाफ FIR भी दर्ज कीl”