27.7 C
Asia
रविवार, फ़रवरी 23, 2025
होमEventsगुजरात: मेहसाणा में हुआ दर्दनाक हादसा, निर्माण स्थल पर धंसी मिट्टी, 7...

गुजरात: मेहसाणा में हुआ दर्दनाक हादसा, निर्माण स्थल पर धंसी मिट्टी, 7 मजदूरों की मौत

गुजरात: मेहसाणा में हुआ दर्दनाक हादसा, निर्माण स्थल पर धंसी मिट्टी, 7 मजदूरों की मौत

 

गुजरात राज्य के मेहसाणा में शनिवार 12 अक्टूबर को एक कंस्ट्रक्शन साइट पर अचानक मिट्टी धंसने से एक बड़ा  हादसा हो गयाl इस हादसे में मौके पर कार्यरत 7 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई हैl जानकारी के मुताबिक, यह हादसा शनिवार को दोपहर के समय हुआl इस समय मजदूरों द्वारा एक फैक्ट्री के भूमिगत टैंक के लिए गहरा गड्ढा खोदा जा रहा थाl मलबे में और मजदूरों के फंसे होने की संभावना भी हैl

 

मेहसाणा: 7 मजदूरों की दर्दनाक मौत 

गुजरात राज्य के जिला मेहसाणा के अंतर्घट आने वाले जसालपुर गांव में शनिवार 12 अक्टूबर के दिन यानी आज एक निर्माण स्थल पर अचानक भारी मात्रा में मिट्टी धंसने के कारण एक भयानक हादसा हो गया हैl इस हादसे में 7 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई हैl जानकारी के मुताबिक, यह हादसा शानिब्वार को दोपहर के समय हुआl मौके पर कार्यरत मजदूर एक फैक्ट्री के भूमिगत टैंक के लिए एक गहरा गड्ढा खोद रहे थे, इसी दौरान अचानक से भारी मत्र्गा में मिट्टी धंस गईl

 

गुजरात: मेहसाणा में हुआ दर्दनाक हादसा, निर्माण स्थल पर धंसी मिट्टी, 7 मजदूरों की मौत

 

प्राइवट कंपनी की देख-रेख में हो रहा था निर्माण कार्य 

इलाके के पुलिस इंस्पेक्टर प्रह्लादसिंह वघेला ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा, “निर्माण कार्य के दौरान अचानक से मिट्टी का भारी ढांचा धंस गया है, जिसके कारण निर्र्माण स्थल पर कार्यरत कई मजदूर मलबे के नीचे धंस गए हैंl अब तक रेस्क्यू एवं बचाव कार्य के दौरान 7 शवों को बरामद किया जा चुका है और सम्भावना है कि मलबे में तीन से चार अन्य मजदूरों के अब भी दबे हो सकते हैंl”

वहीं दूसरी तरफ मेहसाणा जिले के एसपी तरुण दुग्गल ने घटना के विषय में जानकारी देते हुए कहा, “आज दोपहर के समय कंस्ट्रक्शन साइट पर अचानक से मिट्टी धंसने के कारण 7 मजदूरों की दर्द्नाक मौत हो गई हैl स्सूचना मिली है कि यह निर्माण कार्य किसी प्राइवट कंपनी की देख-रेख में हो रहा था”

 

 

 

सम्बंधित खबरें:-

 

 

हादसे को लेकर इलाके में मचा हडकंप 

इस दर्दनाक हादसे के बाद स्थानीय लोगों के बीच हड़कंप मच गया हैl मृतक मजदूरों के परिजन रो-रो बेहाल हो गए हैंl  हादसे के बाद कंस्ट्रक्सन साइट पर JCB की सहायता से मिट्टी को हटाने का कार्य जारी हैl इस हादसे के कारण कार्य स्थलों पर मजदूरों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैंl

 

मेहसाणा: घटना स्थल पर राहत-बचाव कार्य जारी 

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस सहित बचाव दल मौके पर घटनास्थल पहुंच गएl स्थानीय पुलिस और बचाव दल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दियाl यह बचाव कार्य काफी ज्यादा  चुनौतीपूर्ण रहा क्योंकि निर्माण स्थल पर बहुत अधिक मात्र में मिट्टी धंस गई थीl

फिलहाल प्रशासन द्वारा घटना की जांच की जा रही हैl इस हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक के बादल छाए हुए हैंl प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद करने का वादा किया गया हैl

सम्बंधित ख़बरें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments