गुजरात जीएसटी घोटाला: पत्रकार महेश लांगा गिरफ्तार, 20 लाख की नकदी बरामद
गुजरात जीएसटी घोटाला के मामले में वरिष्ठ पत्रकार महेश लांगा को गिरफ्तार किया गया हैl जानकारी के मुताबिक, केन्द्रीय जीएसटी विभाग के द्वारा की गई शिकायत के बाद पुलिस ने मंगलवार 8 अक्टूबर के दिन अहमदाबाद सहित कई जगहों पर छापा मारा, जिसके दौरान ही वरिष्ठ पत्रकार महेश लांगा को गिरफ्तार किया गया हैl पत्रकार महेश के घर से 20 लाख रूपए की नगद रकम बरामद की गई हैl
गुजरात जीएसटी घोटाला: इन जगहों पर हुई छापेमारी
हाल ही में केंद्रीय जीएसटी विभाग के द्वारा जीएसटी घोटाले को लेकर शिकायत की गई थीl जिस पर एक्शन लेते हुए क्राइम ब्रच्न्च्र ने गुजरात के अहमदाबाद सहित खेड़ा, सूरत, जूनागढ़ और भावनगर में 14 जगहों पर छापेमारी की, जिसके दौरान ही पत्रकार महेश को गिरास्फ्ह्तार किया गयाl
पत्रकार महेश लांगा के घर से बरामद सामान
अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने बीते मंगलवार को यानी 8 अक्टूबर के दिन गुजरात स्थित वतिरिष्ठ्र पत्रकार महेश लांगा को राज्य में जीएसटी से सम्बंधित कथित घोटाले के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया हैl मामले से जुड़ी जानकारी के मुताबिक, क्राइम ब्रांच द्वारा पत्रकार के घर से 20 लाख रुपये की नकद धनराशि सहित जमीन के कागजात और सोने के आभूषण बरामद किए गए हैंl
सम्बंधित खबरें:-
गुजरात जीएसटी घोटाला: क्राइम ब्रांच को मिली थी सूचना
क्राइम ब्रांच द्वारा बताया जा रहा है कि उन्हें गुप्त रूप से जीएसटी घोटाले के विषय में सूचना मिली थी कि 200 से भी अधिक फ़र्जी कंपनियां ऐसी हैं, जो फ़र्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट के माध्यम से धोखाधड़ी कर रही हैं। इसके साथ-साथ जीएसटी चोरी को आसान बनाने के लिए फ़र्मों ने फ़र्जी दस्तावेज़ों के माध्पयम से फर्जी पहचान का उपयोग किया है।
पत्रकार महेश लांगा के खिलाफ मिले सबूत
केंद्रीय जीएसटी को महेश लांगा के खिलाफ सबूत भी मिले हैंl केंद्रीय जीएसटी ने पत्रकार के पिता और पत्नी के नाम पर नकली दस्तावेज मिले हैंl इन नकली दस्त्रवेर्जों उपयोग जीएसटी घोटाले के मामले से जुड़े उन फर्जी फर्मों में संदिग्ध लेन-देन करने के लिए किया गया था।
‘द हिंदू’ समाचार पत्र में वरिष्ठ पत्रकार हैं महेश लांगा
क्राइम ब्रांच ने एक बयान के दौरान कहा, “जीएसटी घोटाले के मामले में की गई प्रारंभिक जांच के बाद पता चला है कि एक बड़े लेवल पर साजिश करके इस मामले को संचालित किया जा रहा थाl इसका उद्देश्य फर्जी दस्तावेजीकरण, फर्जी बिलिंग और गलत बयानी के माध्यम राज्य सरकार को करोड़ों रुपये का राजस्व चूना लगाना था।”
पुलिस उपायुक्त अजीत राजियन ने पत्रकार महेश की गिरफ्तारी के विषय में जानकारी देते हुए कहा, ‘द हिंदू’ समाचार पत्र में वरिष्ठ पत्रकार के रूप में कार्य करने वाले महेश लांगा को विस्तृत पूछ-ताछ करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया हैl