रिचार्ज महंगा होने पर सरकार का बड़ा एक्शन, क्या सभी को मिलेगी फ्री इंटरनेट सेवा?
फ्री इंटरनेट सेवा को भारत सरकार ने पिछले वर्ष फ्री इंटरनेट बिल के नाम से दिसंबर माह में पेश किया थाl फ्री इंटरनेट बिल सेवा के बाद अब इसमें एक नया अपडेट सामने आ रहा हैl जिसमें भारत सरकार की तरफ से सभी को फ्री में इंटरनेट प्रदान करने की घोषणा की गई हैl
फ्री इंटरनेट सेवा: महंगे रिचार्ज से यूजर्स हो गए थे परेशान
july महीने की शुरुआत में लगभग 3 july से Jio, Airtel और Vi सहित सभी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने रिचार्ज प्लान काफी ज्यादा महंगे कर दिए थेl अचानक मोबाइल रिचार्ज में हुई बढ़ोतरी की वजह से यूजर्स बहुत परेशान हैंl यूजर्स का परेशान होना भी बिलकुल जाएज है, क्योंकि टेक्नोलॉजी की इस दुनिया में अब मोबाइल में हर काम इंटरनेट की सहायता से ही होता हैl
भारत सरकार लेकर आई फ्री इन्टरनेट सेवा
मोबाइल रिचार्ज महंगा होने ही वजह से देश के गरीबों के लिए दिन-प्रतिदिन बैंकिंग और सरकारी स्कीम का लाभ उठाना भी बहुत मुश्किल होता जा रहा हैl इसीलिए भारत सरकार देश के गरीब लोगों की सुविधा के लिए फ्री इंटरनेट सेवा की योजना बना रही हैl
सरकार ने फ्री इंटरनेट बिल से जुड़े विचार को अनुमति दे दी है। फ्री इंटरनेट बिल के अंतर्गत देश के गरीब वर्ग और पिछड़े वर्ग के लोगों को फ्री में इंटरनेट प्रदान किया जाएगा। फ्री इंटरनेट बिल का उद्देश्य यह है कि देश का पिछड़ा और गरीब वर्ग डिजिटल इंडिया से दूर ना रहे और सभी ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठा सके। इस योजना के अंतर्गत भारत सरकार की तरफ से किसी तरह के शुल्क के बिना बिल्कुल फ्री में इंटरनेट उपलब्ध करवाया जाएगा।
फ्री इंटरनेट सेवा: फ्री इंटरनेट बिल का मतलब क्या है?
- पिछले साल दिसंबर माह में फ्री इंटरनेट बिल को राज्यसभा में प्रस्तुत किया गया था। इसके बाद अब फ्री इंटरनेट बिल पर सरकार का नया अपडेट आया है।
- फ्री इंटरनेट बिल का नया अपडेट यह है, “दूरसंचार मंत्री द्वारा राज्यसभा महासचिव को सूचित किया गया है कि देश के राष्ट्रपति ने सदन से फ्री इंटरनेट बिल पर विचार करने की विनती की है।”
- सरकार द्वारा बिल का नाम “राइट टू फ्री इंटरनेट” रखा गया है। यह बिल देश के प्रत्येक नागरिक को मुफ्त में इंटरनेट प्रदान कराने की मांग करता है।
- भारत सरकार के फ्री इंटरनेट बिल के अंतर्गत देश के जो लोग पिछड़े और दूर के इलाकों में निवास करते हैं, उन सभी को मुफ्त में इंटरनेट सुविधा प्रदान की कर दी जाएगी।
- बता दें कि अभी इस बिल के विषय में इस तरह की कोई जानकारी नहीं है जिसमें यह बताया गया हो कि इस योजना में मिलने वाले इंटरनेट की क्या लिमिट है।
- यह बात भी अभी स्पष्ट नहीं हुई है कि कितने वेतन वाले लोगों को फ्री इंटरनेट बिल की सेवा नहीं मिलेगी? या इन योजन के लिए क्या नियम होंगे।