राजकीय डिग्री कॉलेज टनकपुर: उमंग 2024 में आ रहे उत्तराखंड के दो बड़े सितारे, इस दिन होगा कार्यक्रम
जिला चम्पावत के टनकपुर में स्थित राजकीय डिग्री कॉलेज टनकपुर में आयोजित फ्रेशेर पार्टी (उमंग 2024) में उत्तराखंड राज्य के दो बड़े सितारे श्वेता महरा और दीक्षा तोमक्याल आ रहे हैंl इस कार्यक्रम के लिए कॉलेज के विद्यार्थियों सहित पूरा टनकपुर शहर काफी ज्यादा उत्साहित हैl इस कार्यक्रम के संयोजक मनीष सिंह बिष्ट हैंl कार्यक्रम शुक्रवार 13 सितम्बर 2024 को 11 बजे से शुरू होगाl
राजकीय डिग्री कॉलेज टनकपुर: उमंग 2024
उत्तराखंड राज्य के जिला चम्पावत के अंतर्गत आने वाले शहर टनकपुर डिग्री कॉलेज में एक बार फिर फ्रेशर पार्टी का आयोजन होने जा रहा हैl हर बार की तरह इस बार भी बड़े ही फ्रेशर पार्टी को ख़ास बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैंl हर वर्ष राजकीय डिग्री कॉलेज टनकपुर में उमंग 2024 का कार्यक्रम नए प्रवेश लेने वाले छात्राओं के स्वागत में आयोजित किया जाता हैl इस बार इस कार्यक्रम को ख़ास बनाने के लिए उत्तराखंड के दो बड़े सितारे आ रहे हैंl
कार्यक्रम का आयोजन का समय और स्थान
टनकपुर शहर के डिग्री कॉलेज में हर वर्ष फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया जाता हैl इस वर्ष फ्रेशर पार्टी (उमंग 2024) का आयोजन शुक्रवार 13 सितम्बर यानी कल किया जाएगाl यह कार्यक्रम 13 सितम्बर को 11 बजे से शुरू हो जाएगाl इसके अलावा यह कार्यक्रम टनकपुर डिग्री कॉलेज के निकट स्थित मिलन वाटिका में होने जा रहा हैl
सम्बंधित खबरें:-
- उत्तराखंड: बद्रीनाथ हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, पति-पत्नी की मौके पर हुई दर्दनाक मौत, आरोपी गिरफ्तार
- मुंबई: अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा के पिता ने इमारत से कूदकर कर ली आत्महत्या, पुलिस जांच में हुआ बड़ा खुलासा
- कोलकाता रेप-मर्डर केस: सीएम ममता का विवादित बयान – ‘प्रदर्शन बंद कर दुर्गा पूजा पर ध्यान दें’, भड़क उठे पीड़िता के परिजन
कार्यक्रम में आएंगे ये सितारे
टनकपुर डिग्री कॉलेज में आयोजित उमंग 2024 के कार्यक्रम में उत्तराखंड राज्य के दो बड़े सितारे दस्तक देने वाले हैं, जिनका पूरे टनकपुर को बेसब्री से इन्तेजार हैl दरअसल इस कार्यक्रम में उत्तराखंड की सुप्रसिद्ध लोक कलाकार स्वेता मेहरा और सुप्रसिद्ध कलाकार दीक्षा तोमक्याल आ रही हैंl जब से विद्यार्थियों को दोनों कलाकारों के आने की सूचना मिली है, तब से सभी कार्यक्रम को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैंl
कार्यक्रम को लेकर स्वेता मेहरा ने शेयर की थी विडियो
टनकपुर डिग्री कॉलेज में आयोजित फ्रेशर पार्टी में आने को लेकर सुप्रसिद्ध लोक कलाकार स्वेता मेहरा ने सोशल मीडिया पर एक विडियो साझा किया हैl विडियो में उन्होंने कहा, “सभी को मेरी तरफ से प्रणाम, नमस्कार, बहुत ही शार्ट टाइम में मे आप सभी लोगों को यह सूचना दे रही हूँ कि मैं टनकपुर में आ रही हूँ, आप सभी से मिलने के लिएl टनकपुर में फ्रेशर्स पार्टी होने जा रही है, जिसे मनीष सिंह बिष्ट जी ने ओर्गेनाईज किया हैl तो बहुत सारी मस्ती होगी, बहुत सारा धमाल भी होगाl”
उन्होंने आगे कहा, “मैं आ रही हूँ 13 सितम्बर को मिलन वाटिका टनकपुर में, तो आप सब भी जरूर आईयेगाl उमंग 2024 होने जा रहा है, जीडीसी टनकपुर में, तो पार्टी में मिलते हैl”