राजकीय डिग्री कॉलेज टनकपुर: 5 दिनों से आमरण अनशन जारी, 7 सूत्रीय मांग में से 1 को मिली मंजूरी
राजकीय डिग्री कॉलेज टनकपुर: जिला चम्पावत के अंतर्गत आने वाले राजकीय डिग्री कॉलेज टनकपुर के एबीवीपी कार्यकर्ता पिछले पांच दिनों से लगातार भूख हड़ताल कर रहे हैंl भूख हड़ताल करने के पीछे की वजह एबीवीपी कार्यकर्ताओं द्वारा उठाई गई 7 सूत्रीय मांगें हैंl हालाँकि इन मांगों में से एक मांग को मंजूरी मिल गई हैl
राजकीय डिग्री कॉलेज टनकपुर: धरना प्रदर्शन की वजह
राजकीय डिग्री कॉलेज टनकपुर से एक आश्चर्यजनक खबर मिल रही हैl दरअसल टनकपुर डिग्री कॉलेज के एबीवीपी कार्यकर्ताओं और कुछ छात्रों ने लम्बे समय से चली आ रही अपनी मांगों के पूरी न होने के चलते धरना प्रदर्शन शुरू कर दियाl बता दें एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने काफी पहले अपनी मांगों को महाविद्यालय के सामने रखा था परन्तु महाविद्यालय ने उनकी मांगों पर कोई भी ध्यान दियाl जिसके चलते छात्रों ने 13 जुलाई को धरना प्रदर्शन करने का फैसला लियाl
धरना प्रदर्शन करने वाले एबीवीपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब तक हमारी उठाई गई 7 सूत्रीय मांगें पूरी नहीं की जाएँगी तब तक हम धरना प्रदर्शन जारी रखेंगेl इसके अलावा एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने यह भी कहा है कि उनके द्वारा उठाई गई सारी मांगे छात्रों के हित में हैं, इसीलिए महाविद्यालय को चाहिए की उनकी मांगे जल्द से जल्द पूरी कर दी जाएंl
एबीवीपी कार्यकर्ताओं द्वारा उठाई गई 7 सूत्रीय मांगें
एबीवीपी कार्यकर्ताओं द्वारा उठाई गई 7 सूत्रीय मांगें निम्न प्रकार हैं:-
- स्नातक और परास्नातक में सीटों में वृद्धिl
- भूगोल प्राध्यापक डॉ एम एस चौहान का स्थानांतरणl
- स्थानांतरण से पूर्व आरोपी प्राध्यापक समस्त महाविद्यालय गतिविधि से प्रथक किया जाएl
- आरोपी प्राध्यापक के विरुद्ध की गई जांच रिपोर्ट सार्वजनिक की जाएl
- विश्वविद्यालय सम्बन्धी छात्र छात्राओं की समस्या हेतु महाविद्यालय में कार्मिक नियुक्त किया जाएl
- स्नातक तृतीय सेमेस्टर के अंग्रेजी विषय की उत्तरपुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन मिया जाएl
- परीक्षाफल की त्रुटियों को अविलम्ब सुधरवाया जाएl
राजकीय डिग्री कॉलेज टनकपुर: 7 सूत्रीय मांगों में से 1 को मंजूरी
एबीवीपी कार्यकर्ताओं द्वारा महाविद्यालय में उठाई गई 7 सूत्रीय मांगों में से 1 मांग को आज मंजूरी मिल गई हैl एबीवीपी कार्यकर्ताओं की 7 मांगों में से एक मांग थी कि भूगोल प्राध्यापक डॉ एम एस चौहान का स्थानांतरण किया जाए, इस मांग को आज मंजूरी मिल गई हैl दरअसल नैनीताल से टनकपुर डिग्री कॉलेज की प्राचार्या को निदेशक, उच्च शिक्षा, उत्तराखंड की और से एक लैटर आया हैl इस लैटर में साफ़ साफ़ लिखा गया है कि भूगोल के प्रोफ़ेसर डॉ एम एस चौहान को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, काशीपुर में कार्ययोजित किया जा रहा हैl
हालाँकि, उन्हें केवल अग्रिम आदेशों तक ही राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, काशीपुर में कार्ययोजित किया गया हैl लैटर में डॉ एम एस चौहान को तत्काल कार्यमुक्त होकर कार्ययोजित स्थल पट तत्काल कार्यभार ग्रहण करने का सख्त निर्देश भी दिया गया हैl
सम्बंधित खबरें:-
- मेनका ईरानी निधन: कई सर्जरी के बाद फराह खान की मां का निधन, श्रद्धांजलि देने पहुंचे बॉलीवुड के कई सितारे
- गौरेला अपराध समाचार: बच्चों के सामने मां की क्रूर हत्या, दुष्कर्म के बाद मौत के घाट उतारा
- हल्द्वानी: कमिश्नर ने बेलबाबा फिटनेस सेंटर छापा मारा, दलाल फरार, RTO को भेजा नोटिस
धरना प्रदर्शन में शामिल हैं ये लोग
7 सूत्रीय मांगों के चलते 13 जुलाई को पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राजेंद्र सिंह और एबीवीपी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रजत त्रिपाठी के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन का कार्य शुरू किया गया था। धरना प्रदर्शन के प्रमुख लोगों के नाम नीचे दिए गए हैं:-
- सौरभ पाण्डेय
- समीर नायक
- मनीष सिंह बिष्ट
- सनी यादव
पांच दिनों से चल रहा है आमरण अनशन
टनकपुर डिग्री कॉलेज के एबीवीपी कार्यकर्ताओं और छात्रों द्वारा अपनी मांगों को लेकर कठोर कदम उठाये गए हैंl जब धरना प्रदर्शन के बाद भी मांगे पूरी नहीं की गई तो नेताओं ने आमरण अनशन करने का फैसला लियाl बता दें पिछले पांच दिनों से कॉलेज में लगातार आमरण अनशन जारी हैl
धरना प्रदर्शन करने वाले लोग जब यह घोषणा कर दें कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं तब तक वो भूखे प्यासे रहेंगे तो इस स्थिति को आमरण अनशन कहा जाता हैl