25.5 C
Asia
रविवार, फ़रवरी 23, 2025
होमBollywoodगीता विजयन: फिल्म शूटिंग के दौरान निर्देशक तुलसीदास पर लगाया उत्पीड़न का...

गीता विजयन: फिल्म शूटिंग के दौरान निर्देशक तुलसीदास पर लगाया उत्पीड़न का आरोप

गीता विजयन: फिल्म शूटिंग के दौरान निर्देशक तुलसीदास पर लगाया उत्पीड़न का आरोप

 

गीता विजयन: वरिष्ठ अभिनेत्री गीता विजयन ने मलायम फिल्मों में अपने कष्टमय अनुभवों को शेयर किया हैl अभिनेत्री ने बताया कि फिल्म शूटिंग के दौरान किस तरह उनके साथ अप्रिय व्यवहार किया गया और किस तरह उन्होंने उत्पीड़न जैसी चनौतियों का साहसपूर्वक सामना कियाl

 

तुलसीदास ने की थी उत्पीड़न की कोशिश 

अभिनेत्री गीता विजयन ने मलायम फिल्मों में उनके साथ हुए कष्टमय अनुभवों को साझा करते हुए बताया, “जब फिल्म शूटिंग के दौरान मेरे साथ उत्पीड़न जैसा व्यवहार किया गया तो मैंने स्वयं के लिए खड़े होने का फैसला कियाl मेरे इस फैसले की वजह से मुझे  इंडस्ट्री में कई अवसर खोने पड़े।”

 

गीता विजयन: फिल्म शूटिंग के दौरान निर्देशक तुलसीदास पर लगाया उत्पीड़न का आरोप

 

अभिनेत्री ने बताया कि वर्ष 1991 में फिल्म ‘चंचट्टम’ की शूटिंग के बीच फिल्म के निर्देशक तुलसीदास ने उनके साथ बहुत अनुचित व्यवहार कियाl गीता ने 1991 के समय की घटनाओं का स्मरण करते हुए कहा, “तुलसीदास ने फिल्म की शूटिंग के पहले दिन से ही अभद्र व्यवहार कियाl एक बार तो उसने रात के समय अचानक से मेरा दरवाजे खटखटायाl परन्तु इस दौरान मुझे किसी भी तरह का कोई शारीरिक नुकसान नहीं पहुँचाया गया।

 

खुदके लिए स्टैंड लेने पर खोने पड़े सारे अवसर 

अभिनेत्री गीता विजयन ने कहा कि हाल ही में साझा की गई हेमा समिति की रिपोर्ट फिल्म उद्योग में एक आवश्यक बदलाव लाने हेतु नए मौके देती हैl अभिनेत्री का कहना था कि खुद के लिए आवाज़ उठाने और स्टैंड लेने की वजह से उन्हें इंडस्ट्री में मौके नहीं दिए गएl खुदके लिए स्टैंड लेने पर मुझसे सारे अवसर छीन लिए गएl

 

 

सम्बंधित खबरें:-

 

1991 में किया था फिल्म उद्योग में प्रवेश 

अभिनेत्री ने बताया, “वर्ष 1991 का दौर था, जब मैंने एक नवागंतुक के रूप में फिल्म उद्योग में प्रवेश किया था, उस समय मुझे इंडस्ट्री में काफी बुरे अनुभवों से होकर गुजरना पड़ाl लेकिन मैंने सबकुछ चुप-चाप सहन नहीं किया और फ़ौरन अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कीl हालाँकि, ऐसा करने से मैं कई लोगों की नज़रों में बहिष्कृत हो गई। इंडस्ट्री में खुद के लिए स्टैंड लेने का मतलब है अपने पास आने वाले सभी अवसर खो देना। परन्तु मुझे कोई फरक नहीं पड़ता, यदि मुझे इंडस्ट्री में कोई भूमिकाएँ मिलीं, तो अच्छा है, यदि नहीं भी मिलीं, तो मेरे लिए कोई परेशान होने वाली बात नहीं हैl”

अच्छे सहकर्मियों ने निभाई रक्षक की भूमिका-गीता विजयन

अभिनेत्री ने अपने करियर के दौरान मिले कुछ अच्छे सहकर्मियों से मिलने वाले सहयोग के विषय में भी बतायाl उन्होंने कहा,  “फिल्म की शूटिंग के सेट पर मेरे साथ हुए अप्रिय व्यवहार के दौरान कुछ सहकर्मियों ने रक्षक की भूमिका भी अदा कीl उनके समर्थन की वजह से आगे होने वाले उत्पीड़न को रोका जा सका।” उन्होंने कहा, “मैं यह स्वीकार करती हूँ कि  इंडस्ट्री में बहुत सारे अच्छे लोग भी मौजूद हैंl”

 

हमें भेदभाव को बदालना होगा

अभिनेत्री गीता विजयन ने कहा कि हमें इंडस्ट्री में मौजूद भेदभाव को बदलना ही होगाl उन्होंने कहा कि सभी अभिनेताओं और अभिनेत्रियों के लिए समान व्यवहार होना चाहिएl गीता का कहना ​​है कि यह एक बहुत बड़ा बदलाव करने का मौका हैl

गीता ने कहा, “जब भी किसी अभिनेता को लेकर अनुचित व्यवहार करने की शिकायतें की जाती हैं, तो अक्सर अपराधी  को अधिक भूमिकाएँ मिलती रहती हैं, जबकि शिकायतकर्ता से सभी भूमिकाएं छीन ली जाती हैं। यह बहुत गंभीर स्थिति है, जिसे हम सभी को बदलना ही होगा।”

सम्बंधित ख़बरें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments