मुस्लिम विरोधी भड़काऊ भाषण पर भाजपा विधायक नितेश राणे के खिलाफ FIR दर्ज
महाराष्ट्र राज्य के जिला अहमदनगर में पुलिस ने भाजपा विधायक नितेश राणे के खिलाफ FIR दर्ज की हैl पुलिस का कहना है कि मुस्लिम समुदाय को धमकाने हेतु भड़काऊ भाषण देने की वजह से ही नितेश राणे के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। उन्होंने अपने भाषण के दौरान हिंसक नतीजों से भरी धमकियां दी थी, जिसके बाद पुलिस दवाव मामले की जांच की गई और उनके खिलाफ FIR दर्ज की गईl
महंत रामगिरी महाराज के बचाव में दिया था भाषण
महाराष्ट्र राज्य के अहमदनगर जिले में सोमवार 2 सितम्बर को पुलिस ने बीजेपी के विधायक नितेश राणे के विरोध में भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक, भाषण के दौरान बीजेपी विधायक ने मुसलमानों को धमकी देते हुए कुछ बातें की थींl भाजपा विधायक राणे ने तोपखाना और श्रीरामपुर इलाकों में आयोजित जनसभाओं के दौरान एक हिंदू संत महंत रामगिरी महाराज के समर्थन में ये आपत्तिजनक भाषण दिए थे।
कौन हैं महंत रामगिरी महाराज?
हिंदू संत महंत रामगिरी महाराज ने कुछ समय पहले ही इस्लाम और पैगंबर मोहम्मद साहब के विषय में अपमानजनक टिप्पणियां की थी। जिनके कारण पूरा मुस्लिम समुदाय भड़क उठा थाl भाजपा विधायक नितेश राणे द्वारा की गई टिप्पणी महंत रामगिरी महाराज के समर्थन में थी, जिन्होंने मुस्लिमों के धर्म इस्लाम और उनके पैगम्बर मोहम्मद साहब को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की थी।
राणे ने अपने भाषण के दौरान कुछ हिंसक नतीजों भरी धमकी दी, जिसके कारण सांप्रदायिक तनाव भड़कने की आशंका काफी ज्यादा बढ़ गई थीl पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी और राणे के खिलाफ FIR दर्ज कर दीl
सम्बंधित खबरें:-
नितेश राणे ने अपने भाषण में कही थी ये बातें
भाजपा विधायक राणे ने हिन्दू संत रामगिरी महाराज को किसी भी तरह का नुकसान पहुँचाए जाने पर इसका घोर परिणाम भुगतने की धमकी दी। राणे ने अपने भाषण के दौरान कहा, “यदि रामगिरी महाराज को कुछ भी नुकसान हुआ तो सभी को इसका परिणाम भुगतना पड़ेगाl बता दूं कि मैं भी आप लोगों को यह धमकी उसी भाषा में देना चाहता हूँ जिस भाषा को आप भली-भाँती समझ पाते हैं।”
राणे ने अपने भाषण में आगे कहा, “यदि आप में से किसी ने भी हमारे रामगिरी महाराज के खिलाफ कुछ गलत कार्य किया है, तो हम भी पीछे नहीं हठेंगे और आपकी मस्जिदों के अन्दर घुसकर आप लोगों को मार देंगे। आपको मेरी यह धमकी अच्छी तरह याद रखनी चाहिएl”
नितेश राणे के भाषणों पर पुलिस की कार्रवाई
राणे के इन भाषणों के बाद पुलिस ने मामले की जांच की और इसके खिलाफ कार्रवाई भी कीl पुलिस ने इन टिप्पणियों की भड़काऊ प्रकृति तथा सांप्रदायिक तनाव भड़काने की संभावनाओं को देखते हुए उनकी जांच की।