27.7 C
Asia
रविवार, फ़रवरी 23, 2025
होमIndiaअपराधफरीदाबाद: गौ तस्करी के शक में 12वीं के छात्र की गोली मारकर...

फरीदाबाद: गौ तस्करी के शक में 12वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या, 5 आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद: गौ तस्करी के शक में 12वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या, 5 आरोपी गिरफ्तार

 

हरियाणा के फरीदाबाद के रहने वाले एक 12वीं कक्षा के छात्र की मवेशी तस्कर के शक में हत्या कर दी गईl गलती से मवेशी तस्कर के शक में छात्र की हत्या करने के जुर्म में पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया हैl पुलिस द्वारा आरोपियों की पहचान गौरक्षकों के रूप में की गई है।

 

25 किलोमीटर तक किया पीड़िता का पीछा 

हरियाणा राज्य के फरीदाबाद के रहने वाले 12वीं कक्षा के छात्र को मवेशी तस्कर समझ हत्या कर दी गईl  जानकारी के मुताबिक, 19 वर्षीय छात्र की गोली मारकर हत्या की गई हैl हत्या करने से पूर्व आरोपियों ने पीड़िता की कार का 25 किलोमीटर तक पीछा किया था। इस मामले में पुलिस द्वारा पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कृष्ण, अनिल कौशिक, सौरव, आदेश और वरुण के रूप में की गई हैl

 

फरीदाबाद: गौ तस्करी के शक में 12वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या, 5 आरोपी गिरफ्तार

 

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया पूरा मामला 

19 वर्षीय पीड़ित छात्र आर्यन मिश्रा अपने प्रिय दोस्तों शैंकी और हर्षित के साथ 23 अगस्त को आधी रात के समय डस्टर कार में नूडल्स खाने के इरादे से अपने घर से निकला था। कुछ आरोपियों ने गलती से आर्यन को मवेशी तस्कर समझ लियाl जानकारी के मुताबिक, आरोपियों की पहचान गौरक्षकों के रूप में की गई हैl

 

 

सम्बंधित खबरें:-

 

पुलिस द्वारा पूछताछ किए जाने पर आरोपियों ने बताया, “हमें कुछ गुप्तचरों के माध्यम से यह जानकारी मिली थी कि कुछ मवेशी तस्कर फॉर्च्यूनर एसयूवी और डस्टर का इस्तेमाल करके पूरे शहर में नजरे रखे हुए हैंl” इसके साथ-साथ आरोपियों ने यह दावा भी किया कि उनके द्वारा समझे गए पशु तस्करों को उन्होंने बाते करते हुए सुना है वो अपने साथियों को कुछ सुनसान जगहों से गायों और अन्य मवेशियों को ट्रक में भरकर दूर ले जाने के लिए कह रहे थेl

 

आरोपियों से बचने की कोशिश में हुई अनहोनी

घटना के दौरान आरोपी भी एक कार में सवार थेl आरोपियों ने डस्टर को देखकर रुकने के लिए इशारा दिया। इस दौरान डस्टर को हर्षित चला रहा था और इसी डस्टर में आर्यन भी बैठा हुआ था। जबकि कार की पिछली सींट पर दो महिलाएं और शैंकी बैठा हुआ थाl

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, हाल ही में शैंकी और हर्षित का एक व्यक्ति के साथ कुछ विवाद हो गया थाl दोनों ने उस व्यक्ति पर हत्या के प्रयास का मामला भी दर्ज करवाया था। आरोपियों ने जब डस्टर को रुकने के लिए इशारा किया तो डस्टर पर सवार लोगों को यह ग़लतफहमी हो गई कि पिछले विवाद वाला व्यक्ति ही उनका पचा कर रहा है। जिसके कारण वो भागने की कोशिश में काफी तेज कार चलने लगेl

 

पीड़ित के सीने में मारी थी गोली 

हर्षित द्वारा तेज गाड़ी चलाकर भागने की कोशिश करने के कारण आरोपियों को यकीन हो गया कि डस्टर में सवार लोग मवेशी पशु तस्कर ही हैं, जिसके कारण आरोपियों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। हर्षित ने लगभग 25 किलोमीटर तक काफी तेज स्पीड में कार चलाई और भागने की कोशिश में पलवल टोल प्लाजा पर बैरियर भी तोड़ डालाl जिसके बाद उन आरोपियों ने डस्टर कार पर गोलियां चलानी शुरू कर दींl आरोपियों द्वारा चलाई गई गोलियों में से एक गोली पीछे की खिड़की से निकलकर कार में सवार आर्यन को लग गईl

सम्बंधित ख़बरें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments