दलीप ट्रॉफी 2024 मैच के दौरान फैन ने छुए रुतुराज गायकवाड़ के पैर, मिल गया एमएस धोनी जैसा व्यवहार
अनंतपुर के रूरल डेवलपमेंट ट्रस्ट स्टेडियम में चल रहे दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले मैच के दौरान एक फैन ने सुरक्षा का उल्लंघन करते हुए एक फैन ने खेल के मैदान में घुसकर रुतुराज गायकवाड़ के पैर छुएl यह दृश्य देख कर वहां मौजूद सभी लोग हैरान हो गएl इस दौरान गायकवाड़ बिलकुल शांत रहे और फैन से हाथ मिला लियाl यह दृश्य आईपीएल 2023 में एमएस धोनी से जुड़ी ठीक इसी तरह की घटना की याद दिलाती हैl
घटना की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल
अनंतपुर के रूरल डेवलपमेंट ट्रस्ट स्टेडियम में आयोजित दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले मैच के दौरान मैच के सुरक्षा नियमों का उल्लंघन देखने को मिल रहा हैl बता दें कि दलीप ट्रॉफी का मैच इंडिया सी और इंडिया डी के बीच हो रहा हैl दरअसल, मैच के दौरान एक फैन सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करते हुए मैदान में घुस गया और भारतीय खिलाड़ी रुतुराज गायकवाड़ के पैर छू लिएl
बता दें कि गायकवाड़ दलीप ट्रॉफी की टीम इंडिया सी के कप्तान हैंl गायकवाड़ का यह प्रशंसक मैच के दौरान स्टैंड से खेल के मैदान में घुस गया थाl इस पूरी घटना की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैl
सम्बंधित खबरें:-
- पारस म्हाम्ब्रे का चौकाने वाला फैसला: अर्शदीप सिंह या मोहम्मद सिराज नहीं, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए किया कृष्णा का चयन
- चम्पावत: शराब की दुकानों में ओवर रेटिंग का तांडव, जुर्माने के बावजूद नहीं सुधरे सेल्समैन
- मध्य प्रदेश: आदिवासी युवक बंटी वाडिवा ने केबीसी में जीते ₹50 लाख, लाजवाब प्रदर्शन से अमिताभ बच्चन को भी किया इंप्रेस
दलीप ट्रॉफी 2024 का भिन्न प्रारूप
दलीप ट्रॉफी का मैच अधिकतर जोनल टीमों के बीच में ही कराया जाता हैl परन्तु 2024 का प्रारूप इन सब से बिलकुल अलग हैl इस बार दलीप ट्रॉफी के अंतर्गत चार टीमों का गठन किया गया हैl इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के कई दिग्गज खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं।
इस मैच के दौरान यशस्वी जायसवाल ने निरंतरता पर काफी जोर दिया हैl इसका कारण यही है कि दलीप ट्रॉफी के दौरान ही बांग्लादेश के विरोध में आगामी दो टेस्ट मैचों की तैयारी के साथ-साथ जारी हैl
दलीप ट्रॉफी में लाल गेंद पर टिकी हैं भारत की निगाहें
दलीप ट्रॉफी के दौरान खिलाडियों द्वारा लाल गेंद के क्रिकेट पर ज्यादा ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। वह भारत की लाल गेंद वाली टीम के प्रमुख खिलाड़ी बन चुके हैंl 22 वर्षीय खिलाड़ी ने गुरुवार के दिन बेंगलुरु में दुलीप ट्रॉफी मैच में इंडिया’बी’ के लिए इंडिया’ए’ के खिलाफ कुल 50 गेंदों पर 30 रन अर्जित किए थेl यशस्वी जायसवाल ने कहा, “हमें जब भी रणजी ट्रॉफी या फिर दुलीप ट्रॉफी में खेलने का अवसर मिलता है तो हमारे लिए यह बहुत ही मजेदार मौका होता है।”