Loksabha Election Result 2024: एग्जिट पोल का अनुमान, फिर से बनेगी मोदी सरकार, शेयर धारकों का होगा बड़ा फायदा
Loksabha Election Result 2024
इस साल बीएसई मार्केट कैप लगभग 5.10 लाख करोड़ डालर के पार पहुंच गया है। जो कि अपने आप में एक बहुत बड़ी रकम है। पिछले शनिवार को टीवी और अन्य मीडिया पर दिखाए गए एग्जिट पोल में पूर्ण बहुमत से एनडीए सरकार यानि बीजेपी सरकार के गठन के अनुमान लगाए जा रहे हैं। इस अनुमान के कारण सरकारी कंपनियों में बहुत ज्यादा तेजी देखी जा रही है। ज्यादातर सर्वे में एनडीए को 350 से अधिक सीटें देने की सूचना सामने आई है। इसके अलावा सरकार की ओर से शुक्रवार को जीडीपी का आंकड़ा जारी किया गया था।
आर्थिक विकास दर में लगातार होने वाली मजबूती के साथ एनडीए (बीजेपी) सरकार के गठन के अनुमान के कारण फिर से सोमवार के दिन बाजार नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया। सेंसेक्स के दाम में 2507.47 अंक की बढ़ोतरी हुई और वह अपने वास्तविक दामों से बढ़कर 76,468.78 अंक पर पहुंच गया तो निफ्टी ने भी अपने दामों 733.20 अंक की बढ़ोतरी की और उसने 23,263.90 अंक की नई ऊंचाई को छू लिया। अब इन सब का असर यह हुआ कि निवेशकों को एक ही दिन में 12 लाख करोड़ से भी अधिक की कमाई हुई।
बीएसई के मार्केट कैप में भी अधिक मात्रा में बढ़ोतरी हुई। इसका मार्केट कैप 5.10 लाख करोड़ डॉलर के पर जा पहुंचा। पिछले शनिवार को एग्जिट पोल में चुनाव के नतीजों का अनुमान लगाया गया। जिसमें एग्जिट पोल द्वारा पूर्ण बहुमत से एनडीए सरकार (बीजेपी) के गठन का दावा किया गया। एनडीए के गठन को लेकर एग्जिट पोल के इस दावे के कारण सरकारी कंपनियों में सबसे अधिक तेजी देखी जा रही है। ज्यादातर सर्वे में एनडीए को 350 से अधिक सीटें देने की सूचना सामने आई है। इसके अलावा सरकार की ओर से शुक्रवार को जीडीपी का आंकड़ा भी जारी किया गया था।
बीजेपी सरकार जीती तो बाजार में बढ़त का सिलसिला जारी रहेगा
विशेषज्ञों ने दावा किया है कि अगर एग्जिट पोल द्वारा लगाया अनुमान सही रहा तो बाजार में लगातार बढ़त होती रहेगी। आलोक जैन (विकेंड इंवे¨स्टग के संस्थापक) का मानना है कि यदि 4 जून को आने वाले लोकसभा चुनाव के नतीजे एग्जिट पोल के अनुमान के विपरीत रहे तो बाजार में गिरावट की उम्मीद की जा सकती है।