डिंडौरी अपराध समाचार: दिनदहाड़े लूट का खुलासा, महिला समेत दो गिरफ्तार, लाखों के जेवर बरामद
डिंडौरी अपराध समाचार: 10 अगस्त, शनिवार दोपहर के करीब 12.30 से 01.00 बजे के समय राय सिटी चौराहा के पास से लोट-पाट का मामला सामने आया हैl दरअसल 1 महिला और दो पुरुष एक पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और एक व्यक्ति को धारदार हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी देने लगेl लुटेरे उस व्यक्ति से लगभग 8 लाख रुपए के जेवर लूटकर फरार हो गएl डिंडौरी अपराध समाचार से इलाके में हडकंप मचा हुआ हैl
10 लाख रुपए के जेवर लुटे
डिंडौरी के जिला मुख्यालय में सिविल लाइन के निकट स्थित राजूषा स्कूल के पास गुरुवार के दिन कुछ लुटेरों ने दिनदहाड़े लाखों की लूट की थीl हालाँकि कोतवाली पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया हैl पुलिस ने लुटेरों के पास से 10 लाख रुपए की बड़ी कीमत के सोने चांदी के जेवरात बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि इन लुटेरे आरोपितों से एक महिला भी मिली हुई है।
एक बार फिर 8 लाख के जेवरों की चोरी
10 अगस्त शनिवार के दिन डिंडौरी के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हुई एक प्रेसवार्ता के दौरान इलाके के एसपी वाहनी सिंह ने बताया कि आराधना गवले नाम की महिला पति रवि प्रकाश गवले निवासी वार्ड नम्बर पांच राजूषा स्कूल के पास से अपने सोने चांदी के जेवर लेकर गुजर रही थीl आराधना इन जेवरातों को अपने घर से राय सिटी में ले जा रही थीl वह जेवरों को सुरक्षित रखने हेतु राय सिटी में रहने वाली उसकी भाभी स्नेहलता गवले के एचडीएफसी बैंक डिंडौरी के लाकर में रखने वाली थीl आराधना अपने गहनों एक थैला में रखकर अकेले ही पैदल-पैदल अपनी भाभी के घर की तरफ जा रही थीl
दोपहर के करीब 12.30 या 01.00 बज रहे थे, जब आराधना अपनी भाभी के घर जा रही थीl इसी दौरान राय सिटी चौराहा से थोड़ा पहले डिंडौरी की ओर से 1 महिला और दो पुरुष एक पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और उसे धारदार हथियार दिखाते हुए जान से मारने की धमकी दी, जिसके बाद लुटेरों ने आराधना के हाथ से गहनों से भरा थैला छीन लिया और वहां से फरार हो गएl बताया जा रहा है कि लुटे गए जेवरों की कीमत लगभग आठ लाख रुपये थीl
पुलिस ने लिया एक्शन
घटना की सूचना मिलते ही, जिले के सभी थाना चौकी के प्रभारियों को इलाके में नाकाबंदी करने का आदेश दिया, ताकि आरोपितों के हुलिए व वाहन के आधार पर उन्हें फ़ौरन पकड़ा जा सकेl इलाके के थाना प्रभारी अनुराग जामदार के नेतृत्व में एक स्पेशल पुलिस टीम का गठन किया गयाl जिसे अलग-अलग दिशाओं में भेजा गया।
चौकी के प्रभारी विक्रमपुर अपनी स्पेशल पुलिस टीम के साथ आरोपितों का पीछा करते हुए डिंडौरी तरफ आ गएl जिसके बाद पुलिस ने बाइक में सवार व्यक्तियों को पकड़ा लियाl पुलिस द्वारा मामले की खोज-बीन करने पर आरोपितों ने स्वीकार किया कि वो निजामुद्दीन उर्फ जउआ के साथ मिलकर लूट कर रहे थेl निजामुद्दीन उर्फ जउआ के पिता का नाम गुलाम मुर्तजा जबलपुर व अन्नू ऊर्फ अनवर अंसारी है और यह जबलपुर और डिंडौरी के रहने वाले हैंl