भारत के मशहूर गायक दिलजीत दोसांझ अपने दिल-लुमिनाती टूर के अंतर्गत लंदन में कॉन्सर्ट कर रहे हैंl परफॉर्मेंस के दौरान गायक ने अपना प्रसिद्ध गाना लवर भी गायाl इस बीच मशहूर पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर ने काफी उत्तेजना के साथ ताली बजाते और हस्ते हुए नजर आईंl शो का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दिलजीत को हानिया को इशारा करके मंच पर बुलाते हुए देखा जा रहा हैl
हानिया आमिर और दिलजीत दोसांझ की मंच पर वार्तालाप
गाना खत्म होने के बाद जब दिलजीत ने हानिया को माइक दिया तो, हानिया ने शुक्रिया अदा करते हुए कहा, “हैलो लंदन, हम सभी को यहां इंवाइट करके इतना मनोरंजन करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। धन्यवाद।”
इसके बाद हानिया मंच से उतर गईl दिलजीत ने पंजाबी में हानिया की बात का जवाब देते हुए कहा, “मैं आपने काम की और आपकी बहुत ज्यादा प्रशंसा करता हूं। आप बहुत ही अच्छा काम कर रही हैं। मंच पर आने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया।”
दिलजीत दोसांझ के लंदन शो बादशाह भी शामिल
शनिवार 5 अक्टूबर की सुबह रैप के किंग, बादशाह ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिलजीत के साथ मंच शेयर करते हुए एक पोस्ट साझा की। वीडियो के दौरान दिलजीत ने रैपर का अपने शो के मंच पर हार्दिक स्वागत किया और बादशाह की बहुत तारीफ भी कीl बादशाह ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, “हमेशा आपका नंबर वन फैन रहूँगा पाजी। लंदन ओ2 शो में अगले साल एक बार फिर मिलेंगे।”