पाकिस्तान के मशहूर क्रिकेटर शोएब मलिक ने भारत की पूर्व टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को तलाक देने के बाद अभिनेत्री सना जावेद से शादी कर ली थीl बता दें कि सना ने भी पाकिस्तानी सिंगर उमैर जसवाल को तलाक देने के बाद शोएब से दूसरी शादी की थीl अब यह खबर काफी तेजी से वायरल हो रही है कि सना के एक्स हसबैंड उमैर जसवाल ने शोएब की एक्स वाइफ सानिया मिर्जा से शादी कर ली हैl तो चलिए जानते हैं कि इन वायरल ख़बरों की सच्चाई क्या है?
पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने कुछ महीने पहले जनवरी, 2024 में अभिन्तेर्त्री सना जावेद से शादी कर ली थीl शोएब के सना से शादी के कारण भारतीय पूर्व टेनिस स्टार सानिया मिर्जा, शोएब से अलग हो गईं थीl बता दें कि यह शोएब की तीसरी शादी थी, जबकि सना की दूसरी शादी थीl
अभिनेत्री सना जावेद ने पकित्रिस्तान के स्टार बल्लेबाज शोएब मलिक से शादी करने से पूर्व पाकिस्तान के सिंगर उमैर जसवाल से शादी की थीl उमैर जसवाल और सना जावेद की शादी वर्ष 2020 में हुई थी, परन्तु यह शादी अधिक लम्बे समय तक नहीं चल सकीl लगभग 3 साल के बाद ही दोनों तलाक लेकर एक-दुसरे से अलग हो गएl जानकारी के मुताबिक, सना और उमैर ने लव मैरिज के तहत शादी की थीl तलाक के बाद दोनों ने दूसरी शादी कर ली हैl
सना जवेद्त्र के एक्स हसबैंड उमैर जस्त्र्वाल ने भी अब दूसरी शादी कर ली हैl उमैर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी शादी की तस्वीर शेयर करते हुए शादी की सूचना दी हैl सोशल मीडिया पर उमैर की शादी की तसवीरें देखते ही सभी लोग यह दावा करने लगे कि उमैर ने जरूर शोएब की एक्स वाइफ और भारत की पूर्व टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से शादी की हैl दोनों की शादी की अफवाहें सोशल नदिया पर लगातार वायरल हो रही हैंl लेकिन इन दावो में कितनी सच्चाई है, यह पता चल चुका हैl
सानिया मिर्जा से शादी का नहीं मिला कोई सबूत
बता दें कि सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही उमैर और सानिया मिर्जा की शादी की अफवाहों में बिल्कुल भी सच्चाई नहीं हैl उन्होंने सानिया मिर्जा से शादी की है या नहीं, यह बात अभी स्पष्ट नहीं हुई हैl उमैर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर केवल अपनी तस्वीर ही पोस्ट की हैl इस तस्वीर में उमैर दूल्हा के गेटअप में एक शेरवानी पहने हुए दिखाई दे रहे हैंl शादी के दौरान उमैर ने अपनी नई पत्नी की कोई भी तस्वीर शेयर नहीं की हैl
उन्होंने अपनी नई पत्नी की पहचान को छुपा कर रखा हैl अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि उन्होंने किससे शादी की हैl इसके अलावा उमैर ने अपनी शादी की फोटो में एक अरबी में कैप्शन लिखा है, जिसका मतलब है, “आपका रब आपको जो देगा और आप उससे संतुष्ट हो जाएंगेl”