दिल्ली बारिश अपडेट: रेड अलर्ट जारी, भारी बारिश से 3 घंटे में डूबी राजधानी, स्कूल बंद
दिल्ली बारिश का रेड अलर्ट जारी: दिल्ली में बुधवार 31 जुलाई को यानी कल काफी मूसलाधार बारिश हुई। दिल्ली बारिश के कारण नागरिकों भीषण गर्मी से निजात मिली जबकि दूसरी तरफ एक नई आफत खड़ी हो गईl राजधानी दिल्ली के मयूर विहार में सबसे ज्यादा तीन घंटे में लगभग 119 मिमी बारिश हुई। जिसके चलते दिल्ली में 1 अगस्त को लिए स्कूल बंद करने का आदेश दिया गयाl
दिल्ली बारिश: बुधवार को मौसम के हालात
बुधवार 31 जुलाई को मौसम विभाग द्वारा लगाया गया पूर्वानुमान कहीं पर सही तो कहीं गलत साबित हुआl मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए येलो अलर्ट के बावजूद भी दिल्ली में कुछ जगहों पर दिन भर तेज धूप ने लोगों का हाल बेहाल किए रखा। इसके विपरीत शाम के समय कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई तो कुछ जगहों पर भारी वर्षा दर्ज भी हुईl दिल्ली में कुछ जगहों पर इतनी तेज वर्षा हुई कि बहुत सी जगहों पर पानी भर गया, जिसके कारण सड़कों पर जाम लग गयाl
मंत्री आतिशी ने किया एक्स पर पोस्ट
भारी बारिश के चलते दिल्ली सरकार ने बृहस्पतिवार 1 अगस्त को स्कूल बंद रखने का आदेश दे दियाl दिल्ली की एक मंत्री आतिशी ने काफी देर रात के समय सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “बुधवार को दिल्ली में हुई मूसलाधार बारिश की वजह से और बृहस्पतिवार को मौसम विभाग द्वारा लगाए गए पूर्वानुमान की वजह से राजधानी दिल्ली के सभी प्राइवेट स्कूल और सरकारी स्कूल बंद करने का आदेश दिया गया हैl”
पलभर में येलो अलर्ट बदला रेड अलर्ट में
बुधवार 31 जुलाई की शाम को अचानक से बहुत भारी वर्षा होने की वजह से मौसम विभाग ने यलो अलर्ट को बदलकर रेड अलर्ट जारी कर दियाl बता दें कि मौसम विभाग द्वारा चार जिलों- दक्षिणी पश्चिमी, दक्षिणी पूर्वी, उत्त्तर पश्चिमी और उत्तर पूर्वी जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया हैl
सम्बंधित खबरें:-
- वायनाड भूस्खलन: 54 लोगों की मौत, 100 से ज्यादा लापता, एनडीआरएफ बचाव कार्य जारी
- झारखंड रेल हादसा: हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस पटरी से उतरी, 2 की मौत, 50 घायल
- डॉ. विकास दिव्यकीर्ति कौन हैं? दृष्टि आईएएस क्यों हुआ सील? राव आईएएस कोचिंग के बेसमेंट में ऐसा क्या हुआ?
- बनबसा ट्रेन दुर्घटना: वृद्ध महिला की दर्दनाक मौत, इलाके में छाया शोक
राजधानी में हुई मूसलाधार बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी से तो राहत दिला दी परन्तु इसके साथ ही साथ लोगों का जन-जीवन भी तितर-बितर कर दिया हैl इसके अलावा मौसम-विभाग ने आगामी दो दिनों के लिए भी इलाके में यलो अलर्ट जारी कर दिया हैl
दिल्ली बारिश: केवल बादल छाने का था पूर्वानुमान
मौसम विभाग द्वारा पूर्वानुमान लगाया गया था कि 31 जुलाई बुधवार को दिल्ली में पूरे दिन बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं हल्की से मध्यम और कुछ जगहों पर मध्यम से काफी तेज वर्षा हो सकती है। लेकिन मौसम विभाग द्वारा लगाये पूर्वानुमान के बिलकुल विपरीत सुबह-सुबह ही चटक धूप निकल गई और दिन चढ़ने के साथ-साथ बहुत तेज होती चली गईl जिसके कारण गर्मी और उमस बढ़ती चली गईl हालाँकि बुधवार को शाम के समय काफी तेज बारिश होने लगीl
शाम को मूसलाधार बारिश
बुधवार की शाम के समय लगभग साढ़े पांच से छह बजे काले बादल छाए और दिल्ली में अधिकतर इलाकों में मूसलाधार बारिश होना शुरू हो गई। रात के लगभग साढ़े आठ बजे तक भारी बारिश जारी रहीl इसके बाद भी कुछ इलाकों में रुक-रूककर बारिश होती रहीl