27.3 C
Asia
रविवार, अप्रैल 20, 2025
होमIndiaअपराधदिल्ली, जमुनापार अपराध: जमुनापार में अपराध का ग्राफ चरम पर, 3 महीनें...

दिल्ली, जमुनापार अपराध: जमुनापार में अपराध का ग्राफ चरम पर, 3 महीनें में 20 मर्डर, पुलिस भी रह गई दांग

दिल्ली, जमुनापार अपराध: जमुनापार में अपराध का ग्राफ चरम पर, 3 महीनें में 20 मर्डर, पुलिस भी रह गई दांग 

 

दिल्ली, जमुनापार अपराध: दिल्ली में अपराधों के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैंl आधे साल के अन्दर-अन्दर आंकड़े बहुत ज्यादा बढ़ गई हैl दिल्ली, जमुनापार अपराध इस हद तक बढ़ गया हैl ऐसा प्रतीत होता है मानों अपराधी दिल्ली के इस शहर में जुर्म की जड़े बना चुके है और समूह बनाकर बड़े-बड़े कांड भी कर रहे हैंl दिल्ली, जमुनापार में 3 महीनों में लगभग मर्डर के 20 मामले सामने आए, जिससे यहां के लोगों का चैन सुकून खत्म हो गया हैl

 

दिल्ली में अपराध के बढ़ते मामले 

दिल्ली का क्राइम ग्राफ पिछले कुछ महीनों के अन्दर काफी तेजी से बढ़ता जा रहा हैl वर्षा 2024 में भारत की राजधानी दिल्ली हत्याओं के लगातार बढ़ते हुए केसों को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में हैंl दिल्ली की पुलिस भी बढ़ते हुए अपराध के मामलों से परेशान हैl

 

आखिर क्या कमी रह गई दिल्ली पुलिस की सेवा में?

दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस ने पहले जनता से यह वादा किया था, “विद यू फॉर यू ऑलवेज” और इतना ही नहीं इस वादे के बाद पूरी दुनिया की हाईटेक पुलिस की लिस्ट में गिनी जाने वाली दिल्ली पुलिस ने ‘सेवा, शांति और न्याय’ को अपना मुख्य फोकस बनायाl इतना सब कुछ करने के बावजूद भी आखिर दिल्ली पुलिस की सेवा में फिर कहां कमी रह गई जो यहां के शहरों में अपराधियों के हौसलें इतने बढ़ गए हैं कि वो आए दिन किसी की हत्या कर रहे हैंl

दिल्ली में लगातार बढ़ते हुए हत्याओं के मामलों के चलते दिल्ली की आम जनता की नींद, चैन और ख़ुशी भरी जिंदगी सब कुछ दांव पर लगा हुआ हैl

 

दिल्ली, जमुनापार अपराध: जमुनापार में अपराध का ग्राफ चरम पर, 3 महीनें में 20 मर्डर, पुलिस भी रह गई दांग 

 

दिल्ली, जमुनापार अपराध: अपराध का ग्राफ चरम पर- 3 महीनों में 20 हत्या 

TOI द्वारा मिली एक रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली के जमुनापार शहर में अपराध का ग्राफ चरम पर पहुंच गया हैl जुलाई और जून में लगातार बहुत साड़ी हत्याओं के केस सामने आए हैंl

 

6 जुलाई को हत्या के मामले 

इसी जुलाई माह की 6 तरीक को जमुनापार के शाहदरा से एक डीयू छात्र का अपहरण हो गया, जिसके कुछ दिनों बाद पुलिस को उसकी लाश बागपत से बरामद हुईl

11 जुलाई को हत्या के मामले 

वहीं 11 जुलाई के दिन भी दो केस सामने आएl इस दिन भजनपुरा के किसी जिम ओनर की 17 बार चाकू गोदकर बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दीl ठीक दिन जाफराबाद में भी 16 साल के एक किशोर (टीनेजर) की बिना वजह को गोली मरकर हत्या कर दी गईl

14 जुलाई को हत्या के मामले 

14 जुलाई के दिन दिल्ली में ही स्थित जीटीबी अस्पताल के अंदर किसी का मर्डर कर दिया गयाl

 

सम्बंधित खबरें:-

 

 

3 जून को हत्या के मामले 

3 जून के दिन नंदनगरी में किसी अज्ञात व्यक्ति ने एक अधेड़ शख्स की हत्या कर दीl

12  जून को हत्या के मामले 

12 जून के दिन दो हत्या के मामले सामने आएl इस दिन वेलकम नामा की जगह पर गैंगवार हुआ, जिसमें दो लोगों को गोली लगने की वजह से उनकी जान चली गईl ठीक इसी दिन 12 जून को नंदनगरी में भी 65 वर्षीय एक बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या हो गई, हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि यह हत्या खुद बुजुर्ग के बेटे ने ही की थीl

16  जून को हत्या के मामले 

16 जून के दिन न्यू उस्मानपुर नामक जगह में एक प्रापर्टी डीलर को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दियाl

19 जून को हत्या के मामले 

19 जून के दिन सीलम इलाके में एक व्यक्ति की चाकू गोदकर बेरहमी से हत्या कर दीl 

30 जून को हत्या के मामले 

30 जून के दिन नाथू कॉलोनी में स्थित रेलवे ट्रैक के निकट एक 32 वर्षीय युवक को गोदकर मौत के घाट उतार दिया गया थाl 

 

दिल्ली, जमुनापार अपराध: मई में ग्राफ सबसे ऊपर 

2024 में मई के महीने में 2 तरीक से 30 तरीक के बीच 11 बड़े अपराध के मामले सामने आए, जिनमें से ज्यादातर हत्या के केस शामिल थेl

सम्बंधित ख़बरें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments