Delhi, Gurugram Crime News: ATM पॉवर प्लग में मिला चिप, रिमोट से पैसा कंट्रोल कर रही थी पूरी गैंग
दिल्ली के निकट स्थित गुरुग्राम में पुलिस ने लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाली गैंग को खोज निकाला हैl पुलिस ने बताया की इस गैंग के लोग ATM से पैसा निकालने वाले लोगों के साथ धोखाधड़ी किया करते थेl
गुरुग्राम पुलिस ने पकड़ी धोखाधड़ी करने वाली गैंग
गुरुग्राम की पुलिस ने एक ऐसी गैंग को खोज निकाला है, जिनका काम ATM मशीन से पैसे निकालने वाले साधारण लोगों के साथ धोखाधड़ी करना थाl गुरुग्राम पुलिस ने इस गैंग में शामिल पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया हैl आश्चर्य की बात तो यह है की पुलिस द्वारा पकड़े गए गैंग के इन पांच सदस्यों में दो महिलाएं भी शामिल हैंl
पुलिस अधिकारीयों द्वारा बताया जा रहा है कि गैंग के लोगों ने ATM मशीन के पॉवर प्लग में चिप लगाकर रिमोट कंट्रोल की सहायता से एटीएम मशीन को कंट्रोल किया हुआ थाl चिप और रिमोट कंट्रोल की सहायता से गैंग के लोग एटीएम मशीन से पैसे निकलने वाले लोगों को धोखा देकर एटीएम से पैसे चुराते थेl
गैंग के बारे में पुलिस ने दी यह सूचना
पुलिस द्वारा बताया जा रहा है कि गैंग के सभी आरोपी एटीएम मशीन के पॉवर प्लग में चिप लगाकर रिमोट कंट्रोल की सहायता से एटीएम मशीन को नियंत्रित करके एटीएम से पैसे चुराते थेl पुलिस ने गैंग से इस अपराध में इस्तेमाल की गयी एक लक्ज़री कार और 23200 रूपए बरामद किए हैंl
एक्सिक्स बैंक के शाखा प्रबंधक ने 3 जून को गुरुग्राम सेक्टर 10’ए’ में, कुछ लोगों द्वारा रविवार की रात ATM मशीन से पैसे चुराने की शिकायत दर्ज करायी थीl पुलिस ने गिरफ्तार किये गए आरोपियों की पहचान उत्तरप्रदेश के औरैया के निवासी अशफाक, नूंह जिले के रहने वाले अहसान और रईस और दिल्ली शाहदरा के रहने वाली नंदिनी और महक के रूप में की हैl
पुलिस के पूछताछ करने पर गिरफ्तार किये गए आरोपियों ने बताया कि वे लोग ATM मशीन के पॉवर प्लग में एक चिप लगते थे और इसकी सहायता से वे लोग रिमोट कंट्रोल से मशीन को चालू या बंद किया करते थेl जब कोई व्यक्ति ATM मशीन से पैसे निकलता था, तो गैंग के लोग उस व्यक्ति के पैसे निकलने से ठीक पहले एटीएम को बंद कर दिया करते थेl
गैंग के बाकी लोग जब एटीएम मशीन से धोखाधड़ी करके पैसे निकालते थे तो उसी गैंग की दो महिला सदस्य पीड़ित को यह भरोसा दिलाया करती थीं कि 24 घंटे के अन्दर-अन्दर पैसे वापस आ जायेंगेl इस तरह व्यक्ति के जाने के बाद गैंग के लोग ATM मशीन की ट्रे से पैसे निकल लेते थेl गैंग ने स्वीकार किया कि उन्होंने इसी तरीके को अपनाकर 4 चोरियां की हैंl
ATM अधिकारी द्वारा दर्ज की गयी थी मशीन से पैसे चोरी करने की शिकायत
सूचना के अनुसार, मैनेजर के शिकायत करने पर गुरुग्राम पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया। केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने बड़ी ही सावधानी के साथ मामले की जांच करना शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस ने गैंग के पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा इन पांचों आरोपियों को सोमवार और बुधवार के दिन अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया।