24.5 C
Asia
सोमवार, फ़रवरी 24, 2025
होमEventsदिल्ली कोचिंग हादसा: 3 छात्रों की मौत का जिम्मेदार कौन? ट्रोलिंग के...

दिल्ली कोचिंग हादसा: 3 छात्रों की मौत का जिम्मेदार कौन? ट्रोलिंग के बाद सामने आया विकास दिव्यकीर्ति का जवाब

दिल्ली कोचिंग हादसा: 3 छात्रों की मौत का जिम्मेदार कौन? ट्रोलिंग के बाद सामने आया विकास दिव्यकीर्ति का जवाब

 

दिल्ली कोचिंग हादसा: 27 जुलाई को दिल्ली के राजेंद्र नगर में स्थित राव आईएएस स्टडी सर्कल के बेसमेंट में पानी भरने के कारण UPSC की तैयारी करने वाले 3 छात्रों की मौत हो गई थीl दिल्ली कोचिंग हादसा होने के बाद आईएएस गुरु डॉ. विकास दिव्यकीर्ति चुप्पी साधे हुए थे, जिस पर यूपीएससी छात्रों ने धरना प्रदर्शन कर बहुत से सवाल उठाएl पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोलिंग के बीच विकास दिव्यकीर्ति द्वारा मामले पर प्रतिक्रिया दी गई हैl

 

आखिर क्यों हुआ दिल्ली कोचिंग हादसा?

दिल्ली के राजेंद्र नगर की राव आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में भारी बारिश होने के कारण पानी भर गया, जिसकी वजह से यूपीएससी की तैयारी करने वाले 3 छात्रों की दर्दनाक मौत हो गईl यूपीएससी के छात्र लगातार विरोध प्रदर्शन कर “3 छात्रों की मौत का जिम्मेदार कौन” इस बात पर सवाल उठा रहे हैंl

 

हादसे के बाद विकास दिव्यकीर्ति और अवध ओझा चर्चा में 

घटना के बाद भारत के आईएएस गुरु कहलाए जाने वाले शिक्षक डॉ. विकास दिव्यकीर्ति और अवध ओझा काफी चर्चा में हैंl यूपीएससी के छात्रों ने डॉ. विकास दिव्यकीर्ति और अवध ओझा की चुप्पी पर भी कई सवाल उठाए हैंl दिल्ली कोचिंग हादसा होने के बाद डॉ. विकास दिव्यकीर्ति को सोशल मीडिया पर बहुत ट्रोल किया गयाl ट्रोलिंग के बीच अब विकास दिव्यकीर्ति ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया पेश की हैl

 

दिल्ली कोचिंग हादसा: 3 छात्रों की मौत का जिम्मेदार कौन? ट्रोलिंग के बाद सामने आया विकास दिव्यकीर्ति का जवाब

 

 

दिल्ली कोचिंग हादसा: इंटरव्यू में दिया मामले को लेकर जवाब

डॉ. विकास दिव्यकीर्ति ने समाचार एजेंसी एएनआई को दिए गए एक इंटरव्यू में घटना को लेकर अपना जवाब दिया हैl जब डॉ. विकास दिव्यकीर्ति से पूछा गया कि दिल्ली में हुए कोचिंग हादसे में 3 बच्चों की मौत का जिम्मेदार कौन है? इस सवाल पर दिव्यकीर्ति ने अपना जवाब देते हुए कहा,

“मैं बात को सपोर्ट नहीं करता और इससे बचता हूं कि घटना को लेकर सारी गलती किसी एक व्यक्ति की ही बताई जाए और केवल उसे ही घटना के लिए जिमीदार समझा जाएl जैसा इन दिनों सोशल मीडिया मेरे साथ कर रही हैl यदि आप लोग भी इस घटना की सारी जिमीदारी किसी एक व्यक्ति पर थोप देना चाहते हैं तो बेशक आप ऐसा कर सकते हैंl लेकिन मैं ऐसा बिलकुल भी नहीं करूँगाl”

दिव्यकीर्ति ने बताई हादसे की मुख्य वजह?

डॉ. विकास दिव्यकीर्ति ने अपने विचार रखते हुए कहा, इस दर्दनाक हादसे में गलती किसकी है? उनका कहना है कि उनके हिसाब से एक कमी यह भी है कि भिन्न-भिन्न कानून और भिन्न-भिन्न एजेंसियों में आपस में सामंजस्य की बहुत कमी हैl यदि कानून और एजेंसियों में सामंजस्य होता तो शायद ये घटना कभी नहीं होतीl

 

 

सम्बंधित खबरें:-

 

दिल्ली कोचिंग हादसा: मीटिंग में रखा यह प्रस्ताव 

विकास दिव्यकीर्ति ने बताया, आज एलजी साहब के साथ एक मीटिंग हुईl इस मीटिंग में एक प्रस्ताव रखा गया, जिसे एलजी साहब ने तुरंत मंजूरी दे दीl इस मीटिंग में हम सभी कोचिंग सेंटरों के मालिकों ने यह प्रस्ताव रखा कि आप एक ऐसी कमेटी का गठन करें, जिसमें हम अपने पक्ष को रख सकेंl इसके बाद आपका जो भी आदेश होगा और आप जो भी नियम बनाएंगेl 10-15 दिन के अन्दर-अन्दर हम उन नियमों और आदेशों का पालन करना शुरू कर देंगेl यदि कोई कोचिंग सेंटर उन नियमों और आदेशों को नहीं मानता है, तो उसे बंद कर दीजिएl

 

 

कैसा भरा राव IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी?

डॉ. विकास दिव्यकीर्ति ने बताया, यदि घटना का जिम्मेदार कौन है? यह तय करन है तो सबसे पहली समस्या कानून और एजेंसियों के बीच सामंजस्य की कमी है और दूसरी समस्या तो निश्चित रूप से भ्रष्टाचार ही हैl

 

हादसे के दिन का विडियो

जिस दिन यह हादसा हुआ अगर उस दिन का वीडियो देखा जाए तो मुझे यह देखकर बड़ी हैरानी हुई कि सड़क पर बहुत पानी भरा हुआ थाl राव आईएएस कोचिंग सेंटर बेसमेंट का स्तर सड़क के स्तर के बराबर थाl विडियो को देख बहुत खतरा प्रतीत हो रहा था कि अगर पानी उछलता है तो बेसमेंट में जरूर भर जाएगाl

 

पानी अन्दर जाने से रोकने के लिए लगाया गया था पैनल 

विकास दिव्यकीर्ति ने कहा, कोचिंग सेंटर में पानी को अंदर जाने से रोकने के लिए एक पैनल रखा गया थाl कुछ छात्र लाइब्रेरी में भी बैठे हुए थेl इसी दौरान कोचिंग सेंटर के पास से एक जीप बहुत तेजी से गुजरी, तभी पानी उछला और पानी के तेज बहाव से पैनल टूट गया और सारा पानी अंदर जाने लगाl

दरवाजा बायोमेट्रिक होने के कारण बंद हो गया था और पानी भी नीचे आ रहा थाl यह देख सभी बच्चे बाहर निकल रहे थेl इसी दौरान पानी का बहाव इतना तेज हो गया कि एग्जॉस्ट फैन भी टूट गया, जिसके बाद पानी और भी तेजी से अंदर आने लगाlकमर तक पानी भर चुका था और इसे सिर के ऊपर तक पहुंचने में केवल 50 सेकेंड से 1 मिनट तक का समय लगाl

सम्बंधित ख़बरें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments