दिल्ली सीएम शपथ समारोह: आतिशी बनीं दिल्ली की नई मुख्यमंत्री, आखिर कौन हैं आतिशी?
आज 21 सितम्बर को दिल्ली सीएम शपथ समारोह हुआl आप (आम आदमी पार्टी) की नेता आतिशी ने राज-निवास में आयोजित सीएम सपथ समारोह के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण कीl समारोह में मौजूद दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने आतिशी को दिल्ली के मुख्यमंत्री के पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाईl
सबसे कम उम्र की महिला सीएम बनीं आतिशी
दिल्ली सीएम शपथ समारोह: मंत्री पद की शपथ
सम्बंधित खबरें:-
केजरीवाल के इस्तीफे के बाद आतिशी को चुना सीएम
आखिर कौन हैं आतिशी?
बता दें कि आप (आम आदमी पार्टी) की वरिष्ठ नेता आतिशी राजधानी दिल्ली के कालकाजी की विधायक हैंl दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सरकार के समय में वह महिला एवं बाल विकास मंत्री, बिजली, पर्यटन, पीडब्ल्यूडी, शिक्षा सहित काफी सारे अन्य विभागों के मंत्री के पद पर थींl
आतिशी आप पार्टी की राजनीतिक मामलों की कमेटी में भी सदस्य हैंl बता दें कि आतिशी ने वर्ष 2003 में ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से इतिहास के विषय में मास्टर डिग्री हासिल की हुई हैl इसके अलावा आतिशी आप (आम आदमी पार्टी) की स्थापना के समय से ही पार्टी की सदस्य हैंl