24.7 C
Asia
सोमवार, फ़रवरी 24, 2025
होमउत्तराखंडदेहरादून लेटेस्ट न्यूज़: कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री आवास में बैठक,...

देहरादून लेटेस्ट न्यूज़: कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री आवास में बैठक, CM द्वारा दिए गए कुछ सख्त निर्देश

देहरादून लेटेस्ट न्यूज़: कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री आवास में बैठक, CM द्वारा दिए गए कुछ सख्त निर्देश

मुख्यमंत्री आवास में हुई उच्च स्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा अधिकारियों को कानून व्यवस्था का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गएl मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को आदेश देते हुए कहा कि राज्य में रहने वाले बहरी लोगों का सघनता से सत्यापन किया जाएl इसके साथ-साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारीयों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि राज्य में जो भी व्यक्ति बहार से आया हुआ है यदि वह राज्य में जमीन में जमीन खरीद रहा है, तो इस स्थिति में उसे बताना होगा कि वह किस उद्देश्य से जमीन खरीद रहा है? इस सम्बन्ध में उस व्यक्ति से निर्धारित प्रारूप पर घोषणा पत्र भी भरवाया जाएगाl

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा अधिकारियों को यह निर्देश भी दिया गया कि बाहर के लोगों के जमीन खरीदने से पहले इस मामले की जांच भी की जाएगी कि कहीं उनपर कोई अपराधिक मामला तो नहीं चल रहाl अगर अधिकारीयों द्वारा जांच करने के पश्चात् किसी बाहरी व्यक्ति पर अपराधिक मामला पाया गया तो बहरी व्यक्ति के जमीन खरीदने के सम्बन्ध में निर्धारित प्रारूप पर उसके अपराधिक मामले का स्पष्ट उल्लेख होगाl मुख्यमंत्री ने कहा कि कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले लोगों पर सख्त कारवाही की जाएगीl

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वनाग्नि,पेयजल और बिजली की समस्याओं को खत्म करने हेतु मुख्य सचिव को नियमित बैठक कर समीक्षा करने के निर्देश दिएl इसके अलावा मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव से कहा कि आगे इस प्रकार की समस्याएं न हों, इसके लिए बिना विलम्ब किए, जो भी प्रभावी उपाय करने हैं जल्दी किए जाएंl इन कार्यों में देरी या लापरवाही करने वाले व्यक्ति पर सख्त कारवाही की जाएl मुख्यमंत्री ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि सभी वरिष्ठ अधिकारी राज्य के जिलाधिकारियों के संपर्क में रहें और जरूरत पढ़ने पर या उनके द्वारा मदद का अनुरोध करने पर उनकी समस्या का जल्द से जल्द समाधान करा जाएl

मुख्यमंत्री आवास में होने वाली बैठक में मुख्मंत्री ने अधिकारीयों से यह भी कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न विभागों के माध्यम से चलाई जाने वाली योजनाओं में मिलने वाली धनराशि लाभार्थियों को डी.बी.टी के माध्यम से मिलनी चाहिए और जितना हो सके उतनी जल्दी यह काम हो जाना चाहिएl इस कार्य की कारवाही के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वित्त विभाग और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग को विशेष निर्देश दिए हैंl

सम्बंधित ख़बरें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments