26.3 C
Asia
रविवार, फ़रवरी 23, 2025
होमउत्तराखंडदेहरादून: बंद कार से बरामद हुई पुरुष और महिला की लाश, इलाके...

देहरादून: बंद कार से बरामद हुई पुरुष और महिला की लाश, इलाके में मचा हडकंप 

देहरादून: बंद कार से बरामद हुई पुरुष और महिला की लाश, इलाके में मचा हडकंप 

 

उत्तराखंड राज्य की राजधानी देहरादून में एक कार से एक पुरुष और महिला की लाश बरामद हुई हैl पुलिस ने बताया कि कार का इग्निशन और AC चालू था और दम घुटने के कारण दोनों की मौत हुई हैl पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी दम घुटने से मौत होने की पुष्टि हुई हैl

फोरेंसिक जांच हेतु भेजे दोनों शवों के ब्लड सैंपल

राजधानी देहरादून में एक बंद कार के भीतर एक परुष और महिला के शव बरामद हुए हैंl मौके पर पहुंची पुलिस के मुताबिक, कार का इग्निशन और AC चालू थाl दोनों का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैली हुई हैl परिस्थिति को देखते हुए पुलिस का मानना है कि दोनों की मृत्यु दम घुटने के कारण ही हुई हैl मृतक परुष और महिला दोनों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से इस बात की पुष्टि भी हो चुकी हैl डॉक्टरों ने बताया कि दोनों शवों के फेफड़ों में कार्बन मोनो ऑक्साइड जम गई थी। परन्तु फोरेंसिक जांच के लिए दोनों लाशों के ब्लड सैंपल ले लिए गए हैंl

एसएसपी अजय सिंह ने बताया पूरा मामला 

इलाके के एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि 27 अगस्त यानी आज राजपुर की पुलिस को कंट्रोल रूम से जानकारी मिली कि देहरादून के राजपुर में सहस्रधारा हेलीपैड के पीछे नागल वाले रस्ते पर एक कार खड़ी हुई हैl कार के भीतर एक महिला व एक पुरुष अचेत अवस्था में मौजूद हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर राजपुर के एसओ पीडी भट्ट घटनास्थल पर पहुंच गएl उन्होंने बताया कि कार चालू थी और AC भी चल रहा था। पुलिस द्वारा दोनों मृतकों की पहचान राजेश साहू (50 वर्षीय) और महेश्वरी (45 वर्षीय) के रोप में की गई हैl ये दोनों कांठ बंगला के रहने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक, राजेश साहू टैक्सी चलाया करते थे और महेश्वरी के पति की काफी साल पहले ही मौत हो चुकी है। ज्यादातर ये दोनों एक-साथ ही रहा करते थे। आस-पास स्थित  लोगों ने दोनों के शराब होने की भी बात-चीत की हैl

शुरूआती जांच में सामने आया मामला 

शुरुआती जांच के दौरान, पुलिस को कार के भीतर से किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली हैl न ही मृतकों के  शरीर पर किसी चोट के निशान मिले हैं। पुलिस का मानना है  कि दोनों की मृत्यु कार की AC की गैस और तापमान के प्रभाव से दम घुटने की वजह से ही हुई है।
पुरुष और महिला दोनों के ही शवों को पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल भिजवाया गया। जिसके बाद मौके पर फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई और जांच- पड़ताल शुरू कर दीl
सम्बंधित ख़बरें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments