देहरादून अपराध समाचार: यहां कलयुगी ससुर की हैवानियत का शिकार हुई बहु, इलाके में आक्रोश
देहरादून अपराध समाचार: उत्तराखंड में अपराध के मामले लगातार बड़ते ही जा रहे हैंl अपराध के इस बढ़ते हुए दौर में देहरादून जनपद से एक और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया हैl देहरादून में एक कलयुगी ससुर ने अपनी बेटी सामान बहु के साथ दुष्कर्म किया हैl इस देहरादून अपराध समाचार से पूरे इलाके में कोहराम मच गया हैl
देहरादून अपराध समाचार: कलयुगी ससुर ने किया बहु के साथ दुष्कर्म
अपराध के बढ़ते हुए दौर में उत्तराखंड के जनपद से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पूरे समाज में रिश्तों की मर्यादा को तोड़ कर रख दिया हैl दरअसल, उत्तराखंड के जनपद देहरादून में एक निर्दोष बहु कलयुग के ससुर की हैवानियत का शिकार हो गई हैl ससुर ने अपनी बहु के साथ दुष्कर्म करके एक शर्मनाक घटना को अंजाम दिया हैl महिला द्वारा इस मामले की शिकायत पुलिस थाने में भी दर्ज करवाई गई हैl
पति ने नहीं दिया महिला का साथ
ससुर ने जब अपनी बहु के साथ दुष्कर्म कर मानवता को शर्मसार करने वाले जुर्म को अंजाम दिया तो बहु ने अपने पति को ससुर की सारी घिनौनी हरकतों के बारे में बतायाl सबसे अधिक शर्मनाक बात तो यह कि पति ने भी अपनी पत्नी का साथ नहीं दिया, बल्कि मामला जाने के बाद उल्टा उसके साथ ही गाली-गलौज करके उसे मारने लगा। इसके बाद महिला ने इस मामले की शिकायत पुलिस के पास दर्ज की और पुलिस ने तुरंत मामले में कार्रवाई करते हुए महिला के दुष्कर्मी ससुर को गिरफ्तार करके जेल भेज दियाl
सम्बंधित खबरें:-
- मोतिहारी अपराध समाचार: युवक की हत्या पर गुस्साए ग्रामीणों ने लगाई आग, जानिए पूरा मामला
- सलमान खान फायरिंग गैलेक्सी अपार्टमेंट पर: अब तक इतने रोपी गिरफ्तार, ठोस सबूतों के साथ कोर्ट में सुनवाई
- पटना अपराध समाचार: पटना में सौतेली मां का बेरहम जुर्म, दो मासूम बच्चों को कुएं में फेंका, एक की मौत
- मुजफ्फरपुर अपराध समाचार: लॉरेंस गैंग के दो शूटर गिरफ्तार, शूटर शांतनु के खिलाफ नहीं मिला कोई मामला
- सलमान खान फायरिंग केस: क्या लॉरेंस गैंग की थी यह साजिश, सलमान का बड़ा बयान
महिला ने लिखित रूप में दिया था पुलिस को बयान
पुलिस से मिली सूचना के मुताबिक यह घटना देहरादून के सहसपुर थाना क्षेत्र ही हैl सहसपुर थाना क्षेत्र की एक महिला ने लिखित रूप में पुलिस को यह जानकारी दी थी कि उसके ससुर असगर ने पहले उसे डराया-धमकाया और फिर बड़ी ही बेरहमी से उसके साथ दुष्कर्म कियाl
महिला ने यह भी लिखा था कि जब उसने अपने पति से ससुर द्वारा किये गए दुष्कर्म की शिकायत की तो महिला के पति आसिफ अली और ससुर ने उसके साथ गाली-गलौज करके मारपीट की। महिला द्वारा की गई इस शिकायत के आधार पर ही सहसपुर थाने की पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 64, 85, 115(2) के अंतर्गत आरोपित असगर व जुर्म में शामिल अन्य लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर दिया हैl
देहरादून अपराध समाचार: पुलिस ने लिया एक्शन
महिला द्वारा लिखित रूप में दी गई शिकायत के मिलने के बाद इस मामले को गंभीरता से देखते हुए पुलिस ने एक पुलिस टीम का गठन कियाl इसके बाद पुलिस ने बहू के साथ दुष्कर्म करने वाले ससुर को गिरफ्तार कर लिया। थाना सहसपुर के प्रभारी मुकेश त्यागी द्वारा बताया गया कि इस गंभीर मामले की जांच की जिम्मेदारी महिला उप निरीक्षक रश्मि रावत को दी गयी थी। गठित पुलिस टीम ने बुधवार के दिन मामले में आरोपित 59 वर्षीय ससुर असगर पुत्र मजीद को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश कियाl जिसके बाद न्यायालय के आदेश के मुताबिक आरोपित ससुर को जेल भेज दिया गया है।