अभिनेता विजय कदम का निधन: मराठी फिल्म इंडस्ट्री को लगा बड़ा झटका, यह थी निधन की वजह
अभिनेता विजय कदम का निधन: 10 अगस्त शनिवार यानी आज सुबह मराठी फिल्मों के दिग्गज अभिनेता विजय कदम का निधन हो गया हैl उनका निधन अंधेरी में स्थित उनके आवास पर हुआ हैl विजय कदम थिएटर से लेकर धारावाहिकों और फिल्मों तक विभिन्न माध्यमों में लोकप्रिय रहे हैंl बता दें कि विजय पिछले डेढ़ साल से कैंसर से पीड़ित थेl उनके निधन से मराठी फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा हैl
कैंसर के कारण हुआ निधन
शनिवार, 10 अगस्त यानी आज सुबह दिग्गज अभिनेता विजय कदम का निधन हो गया हैl उन्होंने अँधेरी में स्थित अपने आवास पर अंतिम सांसें ली हैंl 67 वर्षीय मशहूर मराठी अभिनेता विजय कदम लगभग डेढ़ साल से कैंसर जैसी जान लेवा बिमारी से जूंझ रहे थेl विजय की पत्नी का नाम पद्म श्री है और बेटे का नाम गांधार कदम हैl मिली जानकारी के मुताबिक विजय के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार ओशिवारा कब्रिस्तान किया जा रहा हैl
विजय कदम की शिक्षा
दिग्गज अभिनेता विजय ने अपनी प्राम्भिक या स्कूली शिक्षा शिरोडकर हाई-स्कूल से पूरी की थीl जबकि विजय ने अपनी कॉलेज की पढ़ाई रूपारेल कॉलेज, मुंबई से पूरी कीl इसके बाद उन्होंने दर्शनशास्त्र जैसे एक कठिन विषय को चुनकर अपनी स्नातक की डिग्री प्राप्त कीl
मराठी फिल्मों से लेकर टीवी सीरियलों तक शानदार अभिनय
अभिनेता विजय कदम मराठी के थिएटर से लेकर फिल्मों, धारावाहिकों और नाटकों तक विभिन्न माध्यमों में लोकप्रिय रहे हैंl लगभग अस्सी से नब्बे के दशक के दौरान विजय कदम ने थिएटर में काम करना शुरू किया, जिसने उन्हें एक बड़ी पहचान दिलवाईl
सम्बंधित खबरें:-
- मीनाक्षी शेषाद्रि की धमाकेदार बॉलीवुड वापसी, 60 की उम्र में तोड़ेंगी लोगों का भ्रम
- हिंडनबर्ग रिसर्च का नया खुलासा: जल्द ही होगा भारत में बड़ा धमाका, अडानी समूह के बाद अगला निशाना कौन?
- जया बच्चन और जगदीप धनखड़ में फिर से टकराव: विपक्ष ने राज्यसभा से किया वॉकआउट
- म्हाडा लॉटरी 2024 मुम्बई: अगस्त में इस दिन से शुरू होंगे आवेदन, ये जानकारी जानना है बेहद जरूरी
विजय कदम के टीवी सीरियल
विजय ने टूरटूर, खुमखुमी, पप्पा सांगा कुनाचे, पुलिस नामा, इच्छा माझी पुरी कारा जैसे बहुत प्रचलित टीवी सीरियलों में अभिनय किया। उनका सबसे प्रचलित नाटक “इच्छा माझी पुरी कारा” था, जिसे उनके फैंस आज भी बहुत याद करते हैंl विजय ने अंतिम अभिनय टीवी सीरियल ‘ति प्रात आलिये’ में किया था। उन्हें एक प्रशिद्ध मराठी सीरियल ‘ते प्रधार अलये’ में बाबूराव टंडेल ला किरदार निभाते हुए भी देखा गयाl
इसके अलावा विजय कदम ने एक बचों के मराठी सीरियल “राजा भिखारी माझी टोपी चोरली” में भी एक कांस्टेबल का किरदार निभाया हैl बता दें कि उनका सबसे पहला व्यावसायिक नाटक “पारध कुनाचा” थाl मराठी अभिनेता विजय कदम को सर्वश्रेष्ठ लोक अभिनेता के पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका हैl
विजय की फिल्में
विजय ने हाल्ड रुसली कुंकु हसलम, तेरे मेरे सपने, दे धड़क बेधड़क, इरसल कार्ति, दे दनादन जैसी काफी सारी मराठी फिल्मों में अभिनय कियाl उन्होंने मराठी फिल्मों में अलग-अलग प्रकार की भूमिकाएँ निभाईं हैंl विजय अपने करियर के दौरान एक हास्य अभिनेता के रूप में काफी तेजी से लोगों के बीच लोकप्रिय हुएl विजय 67 वर्षीय एक मशहूर अभिनेता थेl