24.5 C
Asia
सोमवार, फ़रवरी 24, 2025
होमIndiaउत्तरप्रदेश, जिले संभल के OYO होटल में मिली प्रेमी-प्रेमिका की लाश, ऐसा...

उत्तरप्रदेश, जिले संभल के OYO होटल में मिली प्रेमी-प्रेमिका की लाश, ऐसा क्या हुआ था दोनों के साथ, जो बात यहाँ तक जा पहुँची?

Uttarpradesh Latest News: उत्तरप्रदेश, जिले संभल के OYO होटल में मिली प्रेमी-प्रेमिका की लाश, ऐसा क्या हुआ था दोनों के साथ, जो बात यहाँ तक जा पहुँची?

Uttarpradesh Latest News: यूपी (उत्तरप्रदेश) के संभल जिले के OYO होटल से प्रेमी-प्रेमिका की लाश बरामद हुई हैl इस घटना से पूरे इलाके में हडकंप मच गया हैl सूचना मिलते ही पुलिस होटल पहुँची और मामले की तलाश कर रही हैl

यूपी के संभल जिले में सदर कोतवाली क्षेत्र के हसनपुर मार्ग में स्थित फत्तेहउल्ला सराय इलाके में मौजूद OYO होटल में गुरूवार के दिन प्रेमी-प्रेमिका एक कमरे में रुके थेl इसी होटल में देर रात को दोनों के शव मिले हैंl इस हादसे से पूरे इलाके में कोहराम मच गया हैl पुलिस को सूचना मिलते ही वह घटना शटल पर पहुँच गई और शवों को पोस्मार्टम के लिए भेज दियाl पुलिस द्वारा मामले की जांच-पड़ताल जारी हैl

होटल से जिन प्रेमी-प्रेमिका के शव मिले हैं उनके निवास स्थान और उम्र की सूचना मिली है, हालाँकि केस पेंचीदा होने के कारण दोनों के नामों को सामने नहीं लाया गया हैl प्रेमिका हयात नगर की रहने वाली है जिसकी उम्र 23 वर्ष है जबकि प्रेमी दिल्ली के गौतमपुर का रहने वाला है जिसकी उम्र 20 वर्ष हैl दोनों की लाशें देखने पर ऐसा लगता है की प्रेमिका की मौत किसी जहरीले पदार्थ के कारण हुई है और युवक ने फंदे पर लटककर अपनी जान दी हैl

 

Uttarpradesh Latest News: उत्तरप्रदेश, जिले संभल के OYO होटल में मिली प्रेमी-प्रेमिका की लाश, ऐसा क्या हुआ था दोनों के साथ, जो बात यहाँ तक जा पहुँची? 

 

 

मामले की जांच के दौरान होटल के मैनेजर ने पुलिस को बताया कि गुरूवार की सुबह युवक और युवती ने होटल में कमरा लिया था और दोनों ने कमरा लेने से पूर्व अपनी आईडी भी जमा करी थीl गुरूवार की रात लगभग 11 बजे दोनों को कमरा खली करना थाl मैनेजर ने बताया कि रात 10 बजे के बाद वह दोनों के कमरे में यह पूछने गया था कि वो लोग कब तक कमरा खली करेंगेl मैनेजर ने अपनी बात को बढ़ाते हुए कहा, “मैंने बहुत बार कमरे की घंटी बजाई और आवाज भी लगाई पर दोनों में से किसीने भी दरवाजा नहीं खोलाl”

मैनेजर ने पुलिस से कहा कि जब दोनों ने लगातार घंटी बजने और आवाज़ लगाने पर भी दरवाजा नहीं खोला तो मुझे कुछ अजीब लगाl मैंने सीढ़ी लगाकर कमरे के अन्दर झांका तो मैंने देखा कि युवती का शव बेड पर पड़ा है और और युवक का शव फंदे पर लटका हुआ हैl ऐसा डरावना नज़ारा देख कर मैनेजर के तो होश ही उड़ गएl मैनेजर ने फ़ौरन इस घटना की सूचना पुलिस को दीl घटना की जानकारी मिलते ही एसपी कुलदीप सिंह गुनावत भी घटनास्थल पर पहुंचेl

युवक और युवती के परिजनों तक सूचना पहुंचाई गईl युवती के परिजनों ने बताया कि गुरूवार को सुबह के समय युवती पलर जाने के लिए घर से निकली थीl उसके शाम तक घर न लौटने पर उसे फोन लगाया और उसकी तलाश भी की लेकिन कोई संपर्क नहीं हो पायाl परिजनों द्वारा यह भी बताया गया कि युवक की उनके मोहल्ले में रिश्तेदारी है, इसीलिए वह अक्सर हमरे मोहल्ले में आता रहता था, लेकिन युवती से उसके संपर्क के बारे में हमें कुछ नहीं पता थाl

मामले पर एसपी कुलदीप सिंह गुनवत ने कहा कि शवों का पोस्त्मर्तम करवाया जा रहा हैl प्रथम बार शवों की हालत देखने से तो लगता है कि यह मामला आत्महत्या का हैl मामले की गहनता से जांच की जा रही है और दोनों के परिजनों से पूछताछ भी की जा रही हैl

सम्बंधित ख़बरें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments