दरभंगा गैंगरेप:13 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म, अब दे रहे केस वापस लेने की धमकी, पुलिस जांच शुरू
दरभंगा गैंगरेप: बिहार राज्य के दरभंगा में इसी वर्ष 6 अगस्त को चार बदमाशों ने एक 13 वर्षीय नाबालिग किशोरी के साथ गैंग रेप कियाl किशोरी और उसके परिवारवालों ने पुलिस को दिए गए अपने बयान में बताया कि अपराधी बहुत ज्यादा दबंग किस्म के लोग हैंl उन्होंने यह भी बताया कि आरोपी बार-बार उन्हें धमकियाँ देकर केस वापस लेने का दबाव बना रहे हैंl दरभंगा गैंगरेप के इस मामले से पूरे इलाके में कोहराम मच गया हैl
13 वर्षीय नाबालिग के साथ दुराचार
बिहार राज्य के दरभंगा में 6 अगस्त के दिन चार युवाओं ने मिलकर 13 वर्षीय किशोरी के साथ गैंग रेप कियाl इस दुखद घटना में किशोरी को बहुत आहात पहुंची और वह काफी गंभीर रूप से जख्मी भी हो गईl परिवारवालों को घटना की सूचना मिलते ही उसे फ़ौरन स्थानीय पीएचसी ले जाया गयाl पीएचसी में प्राथमिक उपचार करने के बाद, किशोरी की हालत गंभीर होने की वजह से उसे डीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया गयाl
सम्बंधित खबरें:-
- टनकपुर मैक्स वाहन हादसा: किरोड़ा नाले में बहा मैक्स वाहन, 1 महिला की मौत, 6 घायल, रेस्क्यू अभियान जारी
- वायनाड भूस्खलन: 10 अगस्त को होगा पीएम मोदी वायनाड दौरा, केरल ने की ‘राष्ट्रीय आपदा’ घोषित करने की मांग
- नागपुर ईंट फैक्टरी विस्फोट: एक की मौत, नौ घायल, मामले की जांच जारी
- बिहार, बक्सर अपराध समाचार: कुख्यात आजाद पासवान पर जानलेवा हमला, सिर और सीने में गोली मारकर गंभीर घायल
किशोरी के बयान पर मामला दर्ज
यह दुखदाई घटना दरभंगा के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की बताई जा रही हैl पीड़ित किशोरी के बयान पर उसके परिवारवालों ने स्थानीय थाने में मामला दर्ज करवाया हैl स्थानीय पुलिस इस घटना की गहनता से जांच-पड़ताल कर रही हैl पुलिस ने किशोरी के परिजनों को आश्वासन दिलवाया कि जल्द हीं आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगाl दूसरी तरफ किशोरी और परिजनों ने पुलिस को बताया है कि आरोपी काफी ज्यादा दबंग किस्म के लोग हैं और बार-बार हमें धमका डराकर केस वापस लेने के लिए दबाव बना रहे हैंl
गरीब परिवार से है पीड़ित किशोरी
बड़गांव थाना क्षेत्र की पुलिस ने इस घटना का मामला दर्ज किया हैl पुलिस ने बताया कि 13 वर्षीय पीड़ित किशोरी एक गरीब परिवार से हैl 6 अप्रैल के दिन किशोरी घास काटने के लिए अपने खेत में जा रही थीl उसी समय वहां पर चार बदमाश पहुंच गए और किशोरी को पकड़ लियाl जिसके बाद चारों बदमाश उस किशोरी को एक सुनसान बगीचा में लेकर गए और वहां चारों ने बारी-बारी से मासूम किशोरी के साथ दुराचार कियाl पुलिस ने बताया कि इस दुखदाई घटना को लेकर सख्त कार्रवाई की जा रही हैl
केस वापस लेने की धमकी दे रहे आरोपी
पीड़ित किशोरी के माता-पिता ने पुलिस को सूचना दी कि आरोपी बार-बार हमें डरा-धमका रहे हैं और हम पर किशोरी का बयान बदलवाने का दबाव भी बना रहे हैंl किशोरी के माता-पिता ने बताया कि अपराधियों ने हमें धमकी दी है कि यदि हमने अपना केस वापस नहीं लिया तो हमें इसका बहुत बड़ा अंजाम भुगतना पड़ेगाl किशोरी के परिजनों ने बताया कि पूरे गांव मे से कोई भी व्यक्ति इस मामले में हमारा साथ देने को तैयार नहीं हैl