क्रिस्टियानो रोनाल्डो यूट्यूब वर्ल्ड रिकॉर्ड: 2 दिन में 37 मिलियन सब्सक्राइबर्स, अब तक कितनी कमाई कर चुके रोनाल्डो?
क्रिस्टियानो रोनाल्डो: दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 2 दिन पहले ही यूट्यूब पर अपने नए चैनल की शुरुआत की हैl रोनाल्डो ने अपने चैनल का नाम ‘UR – Cristiano’ रखा हैl रोनाल्डो के चैनल ने पहले ही दिन यूट्यूब पर तहलका मचा दिया थाl केवल दो दिन में ही रोनाल्डो के यूट्यूब चैनल पर 37.7 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स हो चुके हैंl परन्तु सवाल ये उठता है कि अब तक वह अपने चैनल से कितनी कमाई कर चुके हैं?
90 मिनट में 10 लाख, 2 दिन में 37 मिलियन सब्सक्राइबर्स
मशहूर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्मस सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले व्यक्ति हैंl अब 2024 में रोनाल्डो यूट्यूब पर भी अपना जलवा दिखाते हुए नजर आ रहे हैंl अब तक फेमस फुटबॉलर अपने यूट्यूब चैनल पर लगभग 19 वीडियो अपलोड कर चुके हैंl बता दें कि उनके अधिकतर वीडियो एक मिनट से भी कम के हैं, परन्तु उनके चैनल ने केवल 90 मिनट में 10 लाख सब्सक्राइबर बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड हासिल किया हैl
केवल 6 घंटे में मिला गोल्डन प्ले बटन
39 वर्षीय पुर्तगाली फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने बुधवार 21 अगस्त के दिन यूट्यूब पर UR-Cristiano के नाम से अपना चैनल बनाया थाl इसके बाद उन्होंने अपने अन्य सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक पोस्ट जारी करते हुए लिखा, “दोस्तों अब आप सभी का इंतजार खत्म हो चुका है, आखिरकार मेरा यूट्यूब चैनल लॉन्च हो चुका हैl मैं आप सभी से इस नई यात्रा पर जुड़ने का आग्रह करता हूँ।”
सम्बंधित खबरें:-
जैसा की सभी जानते हैं, यूट्यूब 10 लाख सब्सक्राइबर होने पर गोल्डन प्ले बटन भेजता है। लेकिन यह काफी आश्चर्यजनक बात है कि रोनाल्डो के चैनल ने मात्र 90 मिनट में ही यह सीमा पार कर ली थीl केवल 6 घंटे में ही यूट्यूब की तरफ से उनके घर पर गोल्डन प्ले बटन भी भेज दिया गयाl
अब तक यूट्यूब चैनल से कितनी कमाई कर चुके हैं रोनाल्डो?
क्या आपको इस बात का कोई भी अंदाजा है कि रोनाल्डो अब तक अपने यूट्यूब चैनल से कितनी कमाई कर चुके हैं? इस फेमस फुटबॉलर ने केवल दो दिन में ही करीब 12 वीडियो अपलोड किएl काफी बड़े-बड़े यूट्यूबर्स द्वारा अनुमान लगाया जाता है कि YouTube पर 10 मिनट के बनाए गए वीडियोज ज्यादा तेजी से वायरल होते हैं और इन पर व्यूज भी काफी अच्छे आते हैंl
इन सब के विपरीत रोनाल्डो के चैनल ने कमाल का प्रदर्शन किया है, उनके 1 मिनट से भी कम समय के वीडियो पर भी लाखों व्यूज आ रहे हैंl रिपोर्ट के मुताबिक, रोनाल्डो के चैनल पर 121 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैंl अब तक क्रिस्टियानो रोनाल्डो अपने यूट्यूब चैनल से लगभग 25 से 40 लाख तक की कमाई कर चुके हैंl