अपराध, हरीद्वार में हुआ एक युवक का चालान
रविवार को शांतिभंग में एक युवक का का चालान कर दिया गया। एसएसआई राजेश बिष्ट ने बताया की युवक तरुण खेवड़िया पुत्र स्वर्गीय उमाकांत खेवड़िया विवाद कर रहा था।
यह अपराध हरिद्वार के ज्वालापुर शहर का है। हरिद्वार की ज्वालापुर पुलिस ने दिन रविवार को शांतिभंग करने के आरोप में एक युवक का चालान कर दिया। ज्वालापुर के एसएसआई राजेश बिष्ट ने बताया कि तरुण खेवड़िया नामक युवक विवाद कर रहा था। तरुण खेवड़ियां पुत्र स्वर्गीय उमाकांत खेवड़िया चौक बाजार का निवासी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तरुण को हिरासत में ले लिया। खबर मिली है कि आरोपी का संबंधित धारा के अंतर्गत चालान कर दिया गया है।