Chhattisgarh Blast : बेमेतरा की बारूद फैक्ट्री में हुआ ब्लास्ट, 9 लोगो की मौत; घायल लोग रायपुर AIIMS में भर्ती
बेमेतरा,Chhattisgarh Blast: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा नमक स्थान में एक बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। इस हादसे में 9 लोगो की मौत की खबर मिली है। हालांकि इसकी अभी पूर्ण रूप से जांच नहीं हुई है। घटनास्थल पर आस-पास मौजूद सभी लोग पहुंच गए और कुछ ही देर में वह बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई। घटना का पता चलते ही जिला प्रशासन की टीम भी घटनास्थल के लिए रवाना हुई। यह दुखदाई घटना बेमेतरा के बेरला ब्लॉक के ग्राम बोरसी में घटित हुई।
बेमेतरा बारूद फैक्ट्री ब्लास्ट मलबे में कई लोगों के दबे होने की आंशका
बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद कई लोगों के मलबे में भी दबने की भी आशंका है। घटनास्थल में घायल हुए लोगो को तुरंत रायपुर एम्स में भर्ती करवाया गया। घटना की सूचना मिलते ही नजदीकी इलाको रायपुर और दुर्ग से दमकल वाहनों और एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई। रायपुर और दुर्ग से दो दमकल वाहन तथा एसडीआरएफ की 20 सदस्यीय रेस्क्यू टीम रवाना हो चुकी हैं।
हादसे के वक्त फैक्ट्र में मौजूद अत्यधिक कर्मचारी
घंटास्थल के आस-पास मौजूद लोगो के अनुसार बताया गया है कि हादसे के वक्त बारूद फैक्ट्री में करीब 100 कर्मचारी मौजूद थे। फैक्ट्री में ब्लास्ट होने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। ब्लास्ट होते ही काले धुएं का गुबार आसमान में उठता दिखाई दिया और पूरी फैक्ट्री में अंधेरा हो गया। बताया जा रहा है की हादसे के वक्त फैक्ट्री में मूजूद 100 कर्मचारियों में से 9 लोगो की तत्काल मृत्यु हो गई और कई लोग बुरी तरह घायल हो गए।