इंस्टाग्राम मेटा एआई के साथ चैटिंग होगी अब और मजेदार, जानें कैसे करें इसका इस्तेमाल?
इंस्टाग्राम मेटा एआई: मेटा ने हाल ही में कुछ दिनों पहले अपने प्लेटफॉर्म्स पर मेटा एआई के नाम से एक नया फीचर ऐड किया हैl मेटा एआई एक तरह का चैटबॉट है, जो एआई की सहायता से चलता हैl मेटा एआई की मदद चैटिंग करना काफी ज्यादा आसान हो गया हैl इंस्टाग्राम मेटा एआई की सहायता से आप इंस्टाग्राम पर अपने दोस्तों के साथ बहुत आसानी से चैटिंग कर सकते हैं और यह नया फीचर काफी ज्यादा मजेदार भी हैl
मेटा एआई फीचर लॉन्च
मेटा ने कुछ दिनों पहले ही अपने सभी प्लेटफॉर्म्स पर Meta AI के नाम का एक नया फीचर ऐड करने की घोषणा की थीl अब मेटा एआई का फीचर मेटा के सभी प्लेटफॉर्म्स पर आ गया हैl मेटा एआई नाम का यह नया फीचर एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की सहायता से चलता है और यह एक चैटबॉट की तरह कार्य करता हैl मेटा एआई को मेटा प्लेटफॉर्म्स के यूजर की सहायता के लिए बनाया हैl इसकी सहायता से चाटिंग करना बहुत ज्यादा आसान हो जाता हैl
इंस्टाग्राम का मेटा एआई
मेटा ने हाल ही में कुछ दिनों पहले अपने प्लेटफॉर्म्स पर मेटा एआई के नाम से एक नया फीचर ऐड किया हैl मेटा एआई एक तरह का चैटबॉट है, जो एआई की सहायता से चलता हैl मेटा एआई की मदद चैटिंग करना काफी ज्यादा आसान हो गया हैl मेटा ने इसे अपने प्लेटफॉर्म्स के यूजर की सहायता के लिए और आसन चैटिंग की सुविधा देने के लिए बनाया हैl
मेटा एआई का उपयोग इसके यूजर्स इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, और फेसबुक आदि मेटा प्लेटफॉर्म्स पर कर सकते हैंl मेटा एआई की सहायता से सोशल मीडिया को इस्तेमाल करना बहुत आसान हो गया हैl इस फीचर की सहायता से इंस्टाग्राम पर कई तरह के काम किए जा सकते हैंl
इंस्टाग्राम मेटा एआई: आखिर क्या है मेटा एआई?
- रिचार्ज महंगा होने पर सरकार का बड़ा एक्शन, क्या सभी को मिलेगी फ्री इंटरनेट सेवा?
- एचपी ओमिनीबुक अल्ट्रा: दुनिया का सबसे तेज़ AI पीसी और लैपटॉप, रायज़ेन एआई 300 प्रोसेसर के साथ लॉन्च
- व्हाट्सएप लेटेस्ट अपडेट: एआई स्टूडियो और नए चैटबॉट्स की ग्रैंड एंट्री
- भारत एआई मिशन: 10,372 करोड़ रुपये की मंजूरी के साथ वैश्विक एआई नेता बनने की दिशा में
इंस्टाग्राम मेटा एआई: ऐसे करें इस्तेमाल?
- सबसे पहले स्टेप में यूजर्स अपना इंस्टाग्राम अकाउंट ओपन कर लेंl
- इसके बाद नेक्स्ट स्टेप में इंस्टाग्राम के मैसेज वाले सेक्शन को ओपन कर लेंl
- नेक्स्ट स्टेप में मैसेज सेक्शन पर जाकर किसी चैट में को खोल लें या फिर एक नया चैट शुरू कर देंl
- इसके बाद अपने चैट में @MetaAI को टैग कर लें, इसके बाद आप अपने प्रश्न को यहाँ टाइप कर सकते हैंl
- केवल कुछ सेकंड के अन्दर ही आप देखेंगे कि मेटा एआई ने आपके द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब दे दिया हैl
मेटा एआई से क्या है फायदा?
- मेटा एआई की सहायता से यूजर किसी भी शीर्षक या किसी भी तरह की जानकारी को प्राप्त कर सकते हैंl
- मेटा एआई से आप किसी भी तरह का प्रश्न पूछ सकते हैंl
- मेटा एआई की सहायता से यूजर एआई जेनेरेटेड खूबसूरत तस्वीरें भी बनवा सकते हैंl
- मेटा एआई की सहायता से यूजर इंस्टाग्राम पर अपनी चैट को आसान और रोमांचक बना सकते हैंl