27.7 C
Asia
रविवार, फ़रवरी 23, 2025
होमचम्पावतचम्पावत ट्रक दुर्घटना: स्वाला डेंजर जोन की खाई में समाया ओवरलोड ट्रक,...

चम्पावत ट्रक दुर्घटना: स्वाला डेंजर जोन की खाई में समाया ओवरलोड ट्रक, इंसोरेंस टीम की जांच जारी

चम्पावत ट्रक दुर्घटना: स्वाला डेंजर जोन की खाई में समाया ओवरलोड ट्रक, इंसोरेंस टीम की जांच जारी

 

उत्तराखंड राज्य के जिला चम्पावत के स्वाला से एक दुखद घटना सामने आ रही हैl जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण स्वाला डेंजर जोन में 17 सितम्बर यानी कल काफी ज्यादा मात्र में मालवा और पत्थर आया हुआ थाl इसी दौरान यहां से गुजर रहा एक ट्रक ओवरलोडेड होने की वजह से खाई में जा गिराl हालांकि चम्पावत ट्रक दुर्घटना में ड्राइवर और कंडेक्टर दोनों की जान बच गई हैl इंसोरेंस टीम भी घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैl फिलहाल मामले की जांच जारी हैl

 

चम्पावत में भीषण वर्षा का कोहराम 

उत्तराखंड राज्य के जिला चम्पावत में पिछले कुछ दिनों से लगातार वर्षा हो रही हैl जिसके कारण काफी सारी घटनाएं सामने आ रही हैंl वैसे तो हर साल मानसून सितम्बर तक चला जाता है, परन्तु इस बार हालातों को देखते हुए लगता है कि मानसून कुछ देरी से ही जाएगाl मूसलाधार वर्षा के कारण जिले में कई घटनाएं सामने आ रही हैंl इसके अलावा सड़कों पर मालवा आने से यातायात के रास्ते भी बाधित हो गए हैंl

 

स्वाला डेंजर जोन की खाई में समाया ट्रक 

जिला चम्पावत से एक बेहद दुखद सड़क दुर्घटना सामने आ रही हैl जानकारी के मुताबिक, स्वाला डेंजर जोन के निकट से जा रहा एक ट्रक खायी में जा गिरा हैl बताया जा रहा है कि 17 सितम्बर यानी कल सुबह करीब 7:15 बजे स्वाला डेंजर जोन में सड़क पर काफी जायदा मात्रा में मालवा और पत्थर आ गए थे, जिसके कारण रास्ता काफी ज्यादा ख़राब हो गया थाl

 

 

सम्बंधित खबरें:-

 

कल रात के समय एक ट्रक स्वाला डेंजर जोन से गुजर रहा था कि तभी ओवरलोडेड होने की वजह से ट्रक एक तरफ से पलट गया और सीधा खायी में जा गिराl जानकारी के मुताबिक, ट्रक में कम्बल लोड करके ले जा रहे थेl ट्रक हल्द्वानी से लोहाघाट की तरफ जा रहा थाl

 

ड्राइवर और कंडेक्टर की बच गई जान

हादसे के दौरान ड्राइवर और कंडेक्टर की जान बच गई हैl ट्रक के खायी में गिरने से पहले ही ट्रक में हलचल होने लगी और ड्राइवर और कंडेक्टर समय रहते ट्रक से खुद गएl जिसके कारण दोनों की जान बच गईl बताया जा रहा है कि कंडेक्टर की जान तो बाल-बाल बची हैl

 

इंसोरेंस टीम द्वारा जांच पड़ताल जारी 

इंसोरेंस टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैl टीम द्वारा मामले की जांच-पड़ताल की जा रही हैl फिलहाल, ट्रक को अभी तक रेस्क्यू नहीं किया गया हैl अभी सिर्फ इंसोरेंस टीम ही गाड़ी की जांच में लगी हुई हैl अभी किसी भी तरफ की अन्य कार्रवाई नहीं की जा रही हैl

सम्बंधित ख़बरें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments