24.7 C
Asia
सोमवार, फ़रवरी 24, 2025
होमचम्पावतचम्पावत: मनिहारगोठ में मूसलाधार वर्षा का प्रकोप, उपमार्ग मनिहारगोठ नेशनल हाईवे क्षतिग्रस्त

चम्पावत: मनिहारगोठ में मूसलाधार वर्षा का प्रकोप, उपमार्ग मनिहारगोठ नेशनल हाईवे क्षतिग्रस्त

चम्पावत: मनिहारगोठ में मूसलाधार वर्षा का प्रकोप, उपमार्ग मनिहारगोठ नेशनल हाईवे क्षतिग्रस्त

 

उपमार्ग मनिहारगोठ नेशनल हाईवे क्षतिग्रस्त: जुलाई के महीने की शुरुआत से ही चम्पावत जिले में हर जगह मूसलाधार वर्षा होती आ रही हैl पिछले 4 दिनों से तो वर्षा ने रिकॉर्ड तोड़ दिया हैl इस रिकॉर्ड तोड़ बारिश के कारण आज फिर चम्पावत जिले के मनिहारगोठ गांव में एक घटना सामने आई हैl आज यानी 8 जुलाई को वर्षा की भारी मात्र के कारण चम्पावत जिले के टनकपुर शहर का मनिहारगोठ नेशनल हाईवे उपमार्ग क्षतिग्रस्त हो गया हैl

 

बारिश के प्रचंड प्रकोप के कारण रास्ता हुआ क्षतिग्रस्त

मानसून के शुरूआती दिनों से ही काफी भारी मात्र में बारिश देखने को मिल रही हैl इस वर्ष जुलाई की शुरुआत में ही चम्पावत जिले में मूसलाधार बारिश के मामले सामने आ रहे हैंl चम्पावत जिले के मनिहारगोठ गाँव में बारिश ने हाहाकार मचा रखा हैl पिछले 4 दिनों से मनिहारगोठ गाँव में लगातार वर्षा हो रही है, जिसके कारण जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया हैl 8 जुलाई यानी आज सुबह के समय वर्षा के प्रचंड प्रकोप के कारण मनिहारगोठ नेशनल हाईवे उपमार्ग क्षतिग्रस्त हो गया हैl यह उपमार्ग गाँव मनिहारगोठ से नेशनल हाईवे तक जाने का प्रमुख रास्ता हैl  इसके सामने का हिस्सा पूरी तरह ढह चुका हैl इसके आस-पास स्थित इलाके में काफी ज्यादा पानी भर गया हैl

चम्पावत: मनिहारगोठ में मूसलाधार वर्षा का प्रकोप, उपमार्ग मनिहारगोठ नेशनल हाईवे क्षतिग्रस्त

 

सुरक्षा के चलते यातायात पर प्रतिबन्ध   

बता दें कि यह उपमार्ग मनिहारगोठ गाँव से नेशनल हाईवे तक जाने का प्रमुख मार्ग थेl इस उपमार्ग से ही गाँव के लोग तथा अन्य यात्री नेशनल हाईवे जाया करते थेl परन्तु पिछले 4 दिनों से लगातार हो रही भारी वर्षा के कारण यह उपमार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया हैl यह मार्ग इतनी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है कि यहाँ से आना-जाना संभव नहीं हैl स्थानीय लोगों की सुरक्षा को देखते हुए मनिहारगोठ नेशनल हाईवे उपमार्ग से यातायात करने पर प्रशसन द्वारा रोक लगा दी गई हैl

 

मनिहारगोठ नेशनल हाईवे उपमार्ग क्षतिग्रस्त: आस-पास स्थित खेतों और बगीचे में भी भरा पानी 

उपमार्ग के एक तरह खेत तो दूसरी तरफ बगीचा स्थित हैl खेतों एवं बगीचे में भी बारिश के कारण जल का बहाव काफी ज्यादा बढ़ गया हैl पानी के तेज बहाव के कारण खेतों की सारी मिट्टी बह गई हैl बगीचों के पेड़ों की जड़ों से भी मिट्टी काफी हद तक बह गई है जिसके कारण पेड़ों के गिरने की संभावना भी बढ़ गई हैl

 

मनिहारगोठ नेशनल हाईवे उपमार्ग क्षतिग्रस्त: स्थानीय लोगों को करना होगा इन मुसीबतों का सामना 

मनिहारगोठ का नेशनल हाईवे से जोड़ने वाले उपमार्ग के क्षतिग्रस्त होने के कारण स्थानीय लोगों को काफी मुसीबतों का सामना करना पढ़ रहा हैl लोगों का आव-गमन बंद हो गया है क्योंकि गाँव के लोगों के लिए यह यातायात का प्रमुख मार्ग थाl इसके अलावा उपमार्ग के आस-पास रहने वाले लोगों की जानों को इससे बहुत खतरा भी हैl

सम्बंधित ख़बरें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments