28.5 C
Asia
शनिवार, अप्रैल 19, 2025
होमचम्पावतचम्पावत: तल्लादेश में खाई में गिरा डंपर, 6 लोग गंभीर रूप से...

चम्पावत: तल्लादेश में खाई में गिरा डंपर, 6 लोग गंभीर रूप से घायल, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किया रेस्क्यू

चम्पावत: तल्लादेश में खाई में गिरा डंपर, 6 लोग गंभीर रूप से घायल, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किया रेस्क्यू

 

उत्तराखंड राज्य के जिला चम्पावत से एक खतरनाक सड़क दुर्घटना होने की सूचना सामने आ रही हैl यहां जिले के सीमान्त क्षेत्र तल्लादेश के अंतर्गत आने वाले कारी में एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में जा गिराl इस घटना के दौरान ट्रक में सवार 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैंl

 

मौके पर पहुंची पुलिस 

चमपावथ जिले के सीमांत क्षेत्र तल्लादेश के अंतर्गात आने वाले कारी गांव में एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया हैl दरअसल, यह ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिराl हादसे के दौरान ट्रक में 6 लोग सवार थे, जो कि गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गईl पुलिस ने आनन-फानन में हादसे के दौरान घायल हुए लोगों को जिला अस्पताल पहुंचायाl फिलहाल, जिला अस्पताल में घायल लोगों का इलाज जारी हैl

 

यह था पूरा मामला 

घटना के विषय में मिली जानकारी के मुताबिक, “बीते मंगलवार 1 अक्टूबर को यानीं कल जिला चम्पावत के सीमान्त क्षेत्र तल्लादेश के थाना तामली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कारी गांव के निकट एक ट्रक बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गयाl दुर्घटनाग्रास्थ्त हुए ट्रक की संख्या UK05-0521 हैl वाहन अचानक से अनियंत्रित होकर खाई में गिर गयाl इस खतरनाक हादसे के समय वाहन में 6 लोग मौजूद थे और यह वाहन तामली से चम्पावत की तरफ वापस आ रहा थाl”

 

 

सम्बंधित खबरें:-

 

चम्पावत पुलिस ने की तत्काल कार्रवाई 

घटना के विषय में चंपावत पुलिस को सूचना मिलते ही तामली थाना की पुलिस मौके पर घटनास्थल पर पहुंच गईl पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए घटनास्थर्थ्त पर पहुंचकर हादसे का शिकार हुए लोगों को खाई निकाला गयाl पुलिस ने सभी घयल लोगों को प्राथमिक इलाज के लिए जिला चिकित्सालय चम्पावत भेज दियाl

 

घटना में घयल हुए थे ये लोग 

पुलिस द्वारा दुर्घटना में घायल हुए 6 लोगों की पहचान कर ली गई है, जिनका विवरण इस प्रकार है:-

  • 43 वर्षीय जीवनलाल, जो कि डूंगरी रावल जिला पिथौरागढ़ के रहने वाले हैंl
  • 29 वर्षीय प्रकाश जो कि नाचनी पिथौरागढ़ के रहने वाले हैंl
  • 50 वर्षीय रमेश राम पुत्र देव राम, जो कि गुरना, जिला पिथौरागढ़ से हैंl
  • 38 वर्षीय रतन सिंह, जो कि जिला पिथौरागढ़ के रहने वाले हैंl
  • 35 वर्षीय नवीन चंद्र पुत्र बलदेव भट्ट, जो कि बाकू चंपावत के रहने वाले हैंl
  • 42 वर्षीय सुनील कुमार, जो कि डूंगरी रावल जिला पिथौरागढ़ के रहने वाले हैंl
सम्बंधित ख़बरें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments