चंपावत: कोइराला नदी के प्रचंड कहर से अमोड़ी महाविद्यालय भवन पर मंडराया खतरा
उत्तराखंड राज्य के चम्पावत जिले में लगातार हो रही भीषण वर्षा के कारण कोइराला नदी उफान पर हैl कोइराला का जल स्तर काफी ज्यादा बढ़ गया है, जिसके कारण अमोड़ी महाविद्यालय भवन पर खतरा मंडरा रहा हैl कोइराला ने पूरे इलाके में कोहराम मचा रखा है, जिसके कारण स्थानीय लोगों के बीच दहशत का माहौल बना हुआ हैl
अमोड़ी महाविद्यालय भवन पर मंडराया खतरा
उत्तराखंड राज्य के चंपावत जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण कहर मचा हुआ हैl कोइराला नदी का जल स्तर इस हद तक बढ़ गया है कि इसकी वजह से अमोड़ी महाविद्यालय भवन भी खतरे में आ गया हैl चम्पावत का अमोड़ी महाविद्यालय भवन डूबने की कगार में पहुंच गया हैl कोइराला नदी का पानी काफी प्रचंड बेग से बह रहा हैl नदी का जल महाविद्यालय भवन तक पहुंच चुका है, जिसके कारण महाविद्यालय भवन पर भारी खतरा मंडरा रहा हैl
सम्बंधित खबरें:-
- टनकपुर ई-रिक्शा चुनाव 2024: आ गए चुनाव के परिणाम, मनोज गडकोटी बने अध्यक्ष, जानिए किसे मिले कौन से पद?
- टनकपुर बिचई हत्याकांड: आखिर क्या है सच्चाई, सोशल मीडिया पर परिजनों की विडियो वायरल? उठाई न्याय की मांग
- राजकीय डिग्री कॉलेज टनकपुर: उमंग 2024 में आ रहे उत्तराखंड के दो बड़े सितारे, इस दिन होगा कार्यक्रम
पैरामाउंट पब्लिक स्कूल पर भी मंडराया खतरा
जिला चम्पावत की कोइराला नदी उफान पर पहुंच गई हैl जिसके कारण अमोड़ी महाविद्यालय सहित पैरामाउंट पब्लिक स्कूल भवन पर भी भीषण खतरा मंडरा रहा हैl पैरामाउंट स्कूल भी चरों ओर से पानी से घिर चुका हैl कोइराला के बढ़ते हुए जल स्तर के कारण पैरामाउंट स्कूल डूबने की कगार में पहुंच चुका हैl
क्षेत्रवासियों के बीच मची दहसत
कोइराला नदी के निकट रहने वाले क्षेत्र वासियों ने बताया है कि काफी लंबे समय से अमोड़ी महाविद्यालय भवन की सुरक्षा के लिए मांग की जा रही थीl लेकिन प्रशासन द्वारा महाविद्यालय की सुरक्षा की मांग पर कोई भी संज्ञान नहीं लिया गयाl लगातार हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से कोइराला नदी के आस-पास के क्षेत्र में कहर मचा हुआ है, जिसके कारण क्षेत्रवासियों के बीच दहसत का माहौल बना हुआ हैl क्षेत्रवासी काफी ज्यादा डरे हुए हैंl