26.3 C
Asia
रविवार, फ़रवरी 23, 2025
होमEventsचम्पावत एक्सिडेंट लेटेस्ट न्यूज: जिला चंपावत, टनकपुर में इस जगह हुआ खतरनाक...

चम्पावत एक्सिडेंट लेटेस्ट न्यूज: जिला चंपावत, टनकपुर में इस जगह हुआ खतरनाक हादसा, सरिया से लदा हुआ कैंटर अचानक गिरा खाई में, मौके पर रेस्क्यू टीम भी पहुंची

चम्पावत एक्सिडेंट लेटेस्ट न्यूज: जिला चंपावत, टनकपुर में इस जगह हुआ खतरनाक हादसा, सरिया से लदा हुआ कैंटर अचानक गिरा खाई में, मौके पर रेस्क्यू टीम भी पहुंची

चम्पावत एक्सिडेंट लेटेस्ट न्यूज

चम्पावत जिले में लगातार सड़क हादसे बढ़ते ही जा रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से तो चम्पावत के सड़क हादसे काम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। ऐसे में परिवहन अधिकारी भी परेशान हैं और इस समस्या का समाधान खोजने में जुटे हुए हैंl आज यानी 30 जून को फिर से उत्तराखंड के चंपावत जनपद के एक स्थान पर भयानक सड़क दुर्घटना होने की खबर सामने आई है। इस हादसे में सरियाओं से लदा हुआ एक काफी भारी कैंटर खाई में जा गिरा।

इस जगह पर हुआ है भयानक हादसा

इन दिनों उत्तराखंड के चम्पावत जनपद में सड़क हादसों की संख्या कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है। इसी दौरान आज एक नया हादसा सामने आया है। दरअसल, उत्तराखंड राज्य के जिला चंपावत के छोटे से शहर टनकपुर से कुछ किलोमीटर की दूरी पर एक जगह पढ़ती है, जिसे 8 वीं मील के नाम से जाना जाता है। सरिया से लदा हुआ एक वजनदार कैंटर 8 वीं मील के पास स्थित एक खाई में जा गिरा है।

भारी सरिया से लदा हुआ कैंटर टनकपुर से पिथौरागढ़ की ओर जा ही रहा था कि 8 वीं मील के पास अचानक से अनियंत्रित होने के कारण खाई में जा गिरा। कैंटर अभी भी खाई में ही है। इसीलिए कैंटर में कितने लोग थे और ड्राइवर की स्थिति का अभी कुछ पता नहीं चला पाया है। रोड से देखने पर ऐसा लगता है कि कैंटर बुरी तरह से टूट-फूट गया है।

रेस्क्यू टीम भी मौके पर पहुंची

कैंटर के अचानक खाई में गिरने पर बहुत तेज आवाज हुई, जिसे सुनकर आस-पास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे। आस-पास के लोगों ने जब देखा कि एक सरिया से लदा हुआ कैंटर खाई में गिर गया है तो उन्होंने सहायता के लिए तुरंत रेस्क्यू टीम से संपर्क किया। रेस्क्यू टीम ने मौके पर घटनास्थल पर पहुंचकर कैंटर को खाई से निकलने का कार्य शुरू कर दिया है। अभी कैंटर को निकलने का कार्य जारी है।

कैंटर में कितने लोग थे?

मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम द्वारा कैंटर को खाई से निकलने का कार्य जारी है। जब तक कैंटर को खाई से बाहर न निकाल लिया जाए तब तक यह नहीं बताया जा सकता कि उसमें कितने लोग थे या उनकी स्थिति कैसी है? कैंटर के ड्राइवर का भी कुछ पता नहीं चल पाया है। ऊपर रोड से कैंटर की स्थिति देखकर लगता है कि शायद ड्राइवर की हालत बहुत गंभीर हो सकती है।

सम्बंधित ख़बरें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments