24.5 C
Asia
सोमवार, फ़रवरी 24, 2025
होमEventsकैग रिपोर्ट बड़ा खुलासा: इस राज्य में महाभ्रष्टाचार का पर्दाफाश, 3 KG...

कैग रिपोर्ट बड़ा खुलासा: इस राज्य में महाभ्रष्टाचार का पर्दाफाश, 3 KG की कार, 50 सीटों की क्षमता

कैग रिपोर्ट बड़ा खुलासा: इस राज्य में महाभ्रष्टाचार का पर्दाफाश, 3 KG की कार, 50 सीटों की क्षमता

 

कैग रिपोर्ट का बड़ा खुलासा: राजस्थान परिवहन विभाग की एक ऑडिट रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है, जिससे सभी के होश उड़ गए हैंl CAG ने राजस्थान के महाभ्रष्टाचार का बड़ा खुलासा किया हैl कैग रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान परिवहन विभाग के रिकॉर्ड में चार पहिया वाले वाहनों का वजन 3Kg से भी कम पाया गया और केवल इतना ही नहीं इनमें से कुछ कारों के 50 सीटर होने का भी दावा किया गया हैl

 

राजस्थान में महाभ्रष्टाचार का खुलासा 

भारत के कैग (नियंत्रक और महालेखा परीक्षक) ने राजस्थान राज्य के परिवहन विभाग के रिकॉर्ड में काफी बड़ी-बड़ी कमियों को पकड़ते हुए राज्य में हो रहे भ्रष्टाचार का बड़ा खुलासा किया हैl CAG की रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्थान परिवहन विभाग के रिकॉर्ड में यह पता चला कि चार पहिये वाले वाहनों का वजन 3Kg से भी कम दर्शाया गया हैl यह तो कुछ भी नहीं है, हैरानी तो तब हुई जब यह पता चला कि वाहन खरीदे जाने के दिन की तारीख से पहले ही वहां का रजिस्ट्रेशन हो चुका थाl राजस्थान के परिवहन विभाग की कमियां यहीं नहीं रुकी, इस रिकॉर्ड में 50 लोगों के बैठने की क्षमता वाली कार का भी नाम देखने को मिलता हैl

 

कैग रिपोर्ट बड़ा खुलासा: इस राज्य में महाभ्रष्टाचार का पर्दाफाश, 3 KG की कार, 50 सीटों की क्षमता

 

कैग की तरफ से कुछ समय पहले ही राजस्थान की विधानसभा में एक रिपोर्ट को पेश किया गया थाl इस रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्थान परिवहन विभाग के सारथी और वाहन एप्लिकेशन में विभाग द्वारा लगभग 15,570 वाहनों का वजन 0 से लेकर तीन किलोग्राम के बीच में दर्शाया गया हैl इसके अलावा रिपोर्ट के मुताबिक यह भी पाया गया कि विभाग ने लगभग 119 वाहनों के पंजीकरण की तारीखें वाहनों को खरीदे जाने के दिन की तारीखों से पहले दर्ज हो चुकी थींl इसके साथ-साथ विभाग ने ‘वाहन एप्लिकेशन’ में कम से कम 14 वाहनों का वजन एक लाख किलोग्राम से ज्यादा दर्ज कियाl

 

18 वर्ष से कम आयु वालों को भी दिया गया लाइसेंस

कैग द्वारा राजस्थान विधानसभा में पेश की गई रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्थान के परिवहन विभाग द्वारा ‘इंजन नंबर’ या ‘डुप्लिकेट चेसिस’ वाले 712 वाहनों का  पंजीकरण किया गया हैl इसके साथ-साथ राज्य के परिवहन विभाग ने यातायात के नियमों का उल्लंघन भी किया है, ‘सारथी एप्लिकेशन’ में यह बात स्पष्ट देखि गई कि विभाग ने 18 साल से कम उम्र के लोगों के लिए लगभग 166 ‘लर्नर लाइसेंस’ जारी किए हैंl

 

सम्बंधित खबरें:-

 

 

7 गाड़ियों में 10-50 लोगों के बैठने की शक्ति 

कैग की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘‘वाहन एप्लिकेशन एक ऐसा कमाल का एप्लिकेशन है, जिसके अंतर्गत ऑडिट में पहचाने गए मामलों में डेटा की विश्वसनीयता सुनिश्चित करने हेतु सुधार करना और अन्य किसी भी तरह की समान अनियमितताओं को ख़तम करना महत्वपूर्ण होता हैl जिससे कि डेटा की सटीकता और सुचिता को बनाने में सहायता मिलेगीl”

रिपोर्ट के मुताबिक, लगभग 1219 मामले ऐसे थे, जिनमें वाहन के प्रकार के आधार पर दर्ज की गई उसमें बैठने की क्षमता में बहुत साड़ी कमियां पाई गईl इन कमियों के अंतर्गत परिवहन विभाग द्वारा लगभग 120 मालवाहक वाहनों में 10 से लेकर 100 यात्रियों तक के बैठने की क्षमता बताई गई थीl

राजस्थान परिवहन विभाग ने अपने रिकॉर्ड में 7 गाड़ियों (कार) में 10 से लेकर 50 यात्रियों तक के बैठने की शक्ति को प्रदर्शित किया हैl इसके अतिरिक्त, विभाग ने गैरकानूनी तरीके से 1018 वाहनों में सिर्फ एक से तीन यात्रियों के बैठने की क्षमता को दर्शाया है जबकि विभाग द्वारा दिखाए गए ये 1018 वाहनों को 10 से भी ज्यादा यात्रियों को ले जाने के लिए बनाया गया हैl

 

कैग की मांग- विभाग को करनी चाहिए उचित कार्रवाई 

राजस्थान परिवहन विभाग में इतनी कमियाँ देखने के बाद कैग का कहना है कि परिवहन विभाग को अपनी स्थिति में  सुधार करना चाहिए और इसके लिए विभाग को उचित कार्रवाई करने की सख्त जरूरत हैl इस कार्रवाई के अंतर्गत किसी भी प्रणाली की कमियों और कमजोरियों की जल्द से जल्द पहचान करके तत्काल उनमें सुधार करना शामिल होना चाहिएl

कैग ने अपनी मांग में आगे कहा कि ‘वाहन एप्लिकेशन’ और ‘सारथी एप्लिकेशन’ को 1988 के मोटर वाहन अधिनियम और मोटर वाहन के नियमों की महत्त्वपूर्ण जरूरतों को लागू करने के लिए बनाया गया थाl लेकिन, राज्य के परिवहन विभाग के रिकॉर्ड में बहुत से ऐसे उदाहरण देखे गए, जिनमें मोटर वाहन के नियमों को ठीक तरह से लागू नहीं किया गया थाl कैग ने कहन है, ‘‘परिवहन विभाग की इन गलतियों और लापरवाहियों के कारण राज्य को राजस्व का बहुत भारी नुकसान उठाना पड़ा हैl’’

सम्बंधित ख़बरें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments