27.7 C
Asia
रविवार, फ़रवरी 23, 2025
होमBollywoodबॉलीवुड अपडेट: कंगना रनौत की बहुप्रतीक्षित  ‘इमरजेंसी’ फिल्म ट्रेलर रिलीज 

बॉलीवुड अपडेट: कंगना रनौत की बहुप्रतीक्षित  ‘इमरजेंसी’ फिल्म ट्रेलर रिलीज 

बॉलीवुड अपडेट: कंगना रनौत की बहुप्रतीक्षित  ‘इमरजेंसी’ फिल्म ट्रेलर रिलीज 

 

बॉलीवुड अपडेट: बालीवुड की फेमस एक्ट्रेस कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ का ट्रेलर जारी हो गया हैl इस बॉलीवुड अपडेट के बाद दर्शकों को पूरी मूवी आने का इंतजार है। इमरजेंसी फिल्म ट्रेलर काफी अच्छा है, जिसे देखकर पता चलता है कि मूवी काफी दमदार होगीl बता दें कि फिल्म में कंगना भारत की पूर्व महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाती हुई दिखाई दे रही हैं।

 

इंदिरा गांधी का किरदार निभाएंगी कंगना

बॉलीवुड की काफी फेमस अभिनेत्री और हाल ही में सांसद बनी कंगना की अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ का ट्रेलर आ चुका हैl सांसद बनने के बाद यह उनकी सबसे पहली फिल्म है। जानकारी के मुताबिक, कंगना की यह जबरदस्त फिल्म छह सितंबर के दिन दुनिया भर के सभी सिनेमाघरों में देखने को मिलेगीl

फिल्म ‘इमरजेंसी’ कंगना भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं। जबकि अनुपम खेर को मूवी में जयप्रकाश नारायण का, अशोक छाबड़ा को मोरारजी देसाई, श्रेयस तलपदे को अटल बिहारी वाजपेयी और पुपुल जयकर को इंदिरा गांधी की करीबी सहयोगी रहीं महिमा चौधरी का किरदार सौंपा गया हैl

 

ट्रेलर के रिलीज होने पहले कंगना ने क्या कहा?

“इमरजेंसी” मूवी का ट्रेलर रिलीज से पूर्व कंगना रनौत ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, ‘किसी भी फिल्म निर्माता को अपनी फिल्म को एक बड़े पर्दे पर देखने के विचार की अवधारणा से ज्यादा संतुष्ट करने वाला और कुछ भी नहीं हैl” कंगना ने आगे लिखा, ‘आज का दिन मेरे लिए एक बहुत ही खास दिन है। मेरी नई फिल्म इमरजेंसी का ट्रेलर जारी होने पर इमरजेंसी मूवी का यह सफर आज से ही शुरू होता है।”

 

 

सम्बंधित खबरें:-

 

 

कंगना ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, “मुझे नहीं लगता कि मेरे लिए इससे अधिक कोई भी अन्य खुशी की बात हो सकती है कि मेरे मरने के बाद भी मेरा एक हिस्सा इस दुनिया में हमेशा के लिए जिंदा रहेगा। मैंने अपनी जनता के लिए खुद को आगे बढ़ाया है और इससे मैं बहुत अधिक खुश हूं। मैं इस मूवी के जरिए आप सभी के दिलों का हिस्सा बनने का बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।”

कंगना ने अपनी बात को खत्म करते हुए अंत में कहा, “मैं अपनी दुनिया में एक कहानीकार के रूप में आप सभी का दिल से स्वागत करती हूँ। “इमरजेंसी” मूवी 6 सितंबर 2024 को आ जाएगीl”

 

आखरी मूवी 

कंगना रनौत की आखिरी फिल्म वर्ष 2023 में रिलीज हुई थी, जिसका नाम तेजस था। इस मूवी में कंगना ने फाइटर पायलट का किरदार निभाया था।

सम्बंधित ख़बरें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments