24.7 C
Asia
सोमवार, फ़रवरी 24, 2025
होमIndiaअपराधबिहार अपराध समाचार: सीतामढ़ी में ज्वेलरी शॉप पर हमला, लूटपाट की कोशिश...

बिहार अपराध समाचार: सीतामढ़ी में ज्वेलरी शॉप पर हमला, लूटपाट की कोशिश में फायरिंग

बिहार अपराध समाचार: सीतामढ़ी में ज्वेलरी शॉप पर हमला, लूटपाट की कोशिश में फायरिंग

 

बिहार अपराध समाचार: बिहार के सीतामढ़ी स्थित आवापुर में श्री रमेश ज्वेलर्स नाम की दुकान पर लुटेरों ने हमला कर, लूटपाट की कोशिश की और इसके दौरान लुटेरों ने दुकानदार ऋषिकेश जायसवाल को पिस्टल के बट से मारकर  फायरिंग कर दी, जिसके कारण दुकानदार घायल हो गयाl दूसरी ओर लुटेरों ने पुपरी में राम मनोहर राय नामक युवा से  बाइक लूट ली। स्थानीय पुलिस सीसीटीवी फुटेज की सहायता से मामले की जांच कर रही हैl

सीतामढ़ी में ज्वेलरी शॉप पर हमला

बिहार राज्य के सीतामढ़ी जिले में अपराधियों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। बिहार राज्य में अपराधी इतने ज्यादा निडर हो चुके हैं कि दिनदहाड़े बड़े-बड़े जुर्मों को अंजाम दे रहे हैं। हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि सार्वजानिक और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में भी अपराधी लूटपाट और बड़े जुर्म करने की कोशिश कर रहे हैं।

सोमवार यानी 16 जुलाई के दिन भी कुछ अपराधियों ने दिनदहाड़े लूटपाट करने की कोशिश कीl अज्ञात नकाबपोश अपराधियों ने दिनदहाड़े जूलरी की आवापुर में श्री रमेश ज्वेलर्स नाम की एक ज्वेलर्स शॉप में लूटपाट करने की कोशिश करी। परन्तु इन नकाबपोश अपराधियों की कोशिशों पर पानी फिर गया है और उन अपराधियों को मौके पर वापस लौटना पड़ा। अपराधियों द्वारा चलाई गई बन्दूक की आवाज से लोगों का जमावड़ा लग गयाl इतनी सारी भीड़ देखकर अपराधियों को उलटे कदम वापस जाना पड़ाl

बिहार अपराध समाचार: सीतामढ़ी में ज्वेलरी शॉप पर हमला, लूटपाट की कोशिश में फायरिंग

बिहार अपराध समाचार:  आवापुर में गांधी चौक पर लूटपाट की घटना

यह घटना पुपरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आवापुर गांधी चौक मैदान की है। सूचना के अनुसार, “आवापुर में गांधी चौक पर ऋषिकेश जायसवाल नामक व्यक्ति ने ज्वेलरी की शॉप खोल रखी हैl इस शॉप का नाम श्री रमेश ज्वेलर्स शॉप हैl ऋषिकेश अपनी दुकान में ही बैठे हुए थे। उसी समय तीन नकाबपोश अपराधी एक पल्सर बाइक पर ऋषिकेश की ज्वेलरी शॉप पर आए और दुकान से सोने के आभूषण लूटने की कोशिश करीl जब ऋषिकेश जायसवाल ने अपराधियों द्वारा की जाने वाली लूटपाट का विरोध किया तो विरोध करने पर अपराधियों ने दुकानदार पर दहशत फैलाने के उद्देश्य से तीन राउंड गोलियां दाग दीं।

विरोध करने पर  दुकानदार को मारा पिस्टल की बट से

तीन नकाबपोश अपराधियों में से एक अपराधी ने दुकानदार को पिस्टल की बट से मार दिया, जिसके कारण दुकानदार बुरी तरह जख्मी हो गया। दुकानदार के हल्ला मचाने पर तीनों अपराधी अपनी बाइक छोड़कर पैदल ही वहां से भाग गए।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस फ़ौरन मौके पर पहुंचीl पुलिस ने जख्मी दुकानदार ऋषिकेश जायसवाल को प्राथमिक इलाज हेतु स्थानीय PHC में भर्ती करवायाl PHC से बेहतर इलाज हेतु ऋषिकेश जायसवाल को सदर अस्पताल, सीतामढ़ी के लिए रेफर कर दिया। इसके बाद इलाके के डीएसपी अतनु दत्ता सहित इंस्पेक्टर अजीत कुमार श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष चंद्रभूषण कुमार सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर घटनास्थल पर पहुंचे।

बिहार अपराध समाचार:  अपराधियों की खोज के लिए पुलिस देख रही सीसीटीवी फुटेज

अपराधियों का जल्द-से जल्द पता लगाने के लिए पुलिस दुकानदार ऋषिकेश जायसवाल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज देख रही है। पुलिस का कहना है कि ऐसा करने से अपराधियों की पहचान जल्द ही हो जाएगी और हम उन्हें हिरासत में ले पाएंगेl

इसके अलावा पुलिस ने जांच के दौरान घटनास्थल से गोलियों के तीन खोखे बरामद किए हैं। इलाके के डीएसपी अतनु दत्ता द्वारा बताया जा रहा है कि पुलिस इस मामले को सुलझाने हेतु सीसीटीवी फुटेज को देख कर अपराधियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है और मुझे अपनी टीम पर पूरा यकीन है कि हम अपराधियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लेंगेl

सम्बंधित ख़बरें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments