24.5 C
Asia
सोमवार, फ़रवरी 24, 2025
होमIndiaअपराधबिहार अपराध समाचार: समस्तीपुर और मुंगेर में एक ही दिन में दो...

बिहार अपराध समाचार: समस्तीपुर और मुंगेर में एक ही दिन में दो हत्या

बिहार अपराध समाचार: समस्तीपुर और मुंगेर में 12 घंटों में 2 हत्या के मामले

 

बिहार अपराध समाचार: बिहार में लगातार मार-पीट और हत्या के मामले बढ़ते ही जा रहे हैंl 12 घंटों में 2 हत्या के मामले सामने आ रहे हैंl लगातार बढ़ते हुए बिहार अपराध समाचार को लेकर प्रशासन काफी परेशान हैl जिला मुंगेर एक युवक के साथ मार-पीट कर उसे मौत के घाट उतार दिया गया और फिर युवक की लाश को पोल से लटका दियाl जबकि जिला समस्तीपुर में एक मुखिया के भाई की को भी मौत के घाट उतार दिया गया हैl

 

बिहार के लोगों का गुस्सा चरम पर 

बिहार राज्य में इन दिनों लोगों का गुस्सा चरम पर पहुंचा हुआ है, जो दूसरे व्यक्ति की जान लेने के बाद ही थम रहा हैl  राज्य में लोगों को मार-पीट कर उनकी हत्या करने की घटनाएं लगातार बढ़टी ही जा रही हैंl बिहार में बीते 12 घंटे में मार-पीट कर मौत के घात उतारने के दो मामले सामने आए हैंl

 

बिहार अपराध समाचार: समस्तीपुर और मुंगेर में 12 घंटों में 2 हत्या के मामले

 

समस्तीपुर में मुखिया के भाई की हत्या 

बीते 12 घंटों में बिहार के समस्तीपुर जिले से सूचना मिली है कि वहां एक मुखिया के भाई की बेरहमी से हत्या कर दी हैl मृतक के परिवारवालों द्वारा आरोप लगाया गया है कि युवक की हत्या मार-पीट करके की गई हैl

 

मुंगेर में भी युवक को मौत के घाट उतरा 

समस्तीपुर जिले के अलावा बिहार के मुंगेर जिले से भी एक युवक के साथ मार-पीट कर, उसे मौत के घाट उतारने का मामला सामने आया हैl जब युवक को मौत के घात उतारने के बाद भी अपराधी का गुस्सा शांत न हुआ तो उसने हत्या के बाद युवक के शव को पोल से बंधकर लटका दियाl पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही हैl

 

मौके पर फॉरेंसिंक टीम भी पहुंची

मिली सूचना के अनुसार, बिहार के समस्तीपुर जिले के अंतर्गत आने वाले पटोरी थाना क्षेत्र के शिउरा गांव में एक हत्या का मामला सामने आया हैl 31 जुलाई बुधवार की सुबह यानी आज मुखिया के भाई की लाश उनके घर के पास से बरामद की गईl इस मामले से पूरे इलाके में दहशत फैली हुई हैl

 

 

सम्बंधित खबरें:-

 

 

मुखिया के मृतक भाई के शरीर पर मार-पीट के जख्म के निशान साफ़-साफ़ दिख रहे हैंl जिसकी वजह से मृतक के परिवारवालों द्वारा आरोप लगाया कि उसके साथ मार-पीट करके बेरहमी से उसकी हत्या कर दी गई और फिर लाश को हमारे ही घर के पास फेंक दिया गयाl घटना की सूचना मिलते ही पटोरी थाना क्षेत्र की पुलिस फ़ौरन मौके पर पहुंच गई  और मामले की जांच-पड़ताल कर रही हैl इसके साथ-साथ पुलिस ने ठोस सबूतों को हासिल करने के उद्देश्य से फॉरेंसिंक टीम को भी बुलवाया हैl

 

बेरहम अपराधी ने पोल से लटकाया शव 

मुंगेर जिले की परिस्थितियां भी समस्तीपुर जिले की तरह ही हैंl बिहार के जिला मुंगेर के हवेली खड़गपुर नामक इलाके में भी मार-पीट कर मौत ए घात उतारने का मामला सामने आया हैl जिला मुंगेर के शामपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गरभूस्थान के पास स्थित एक बासा में सो रहे युवक के साथ मर-पीट कर बड़ी ही बेरहमी से उसकी हत्या कर दी गईl

मिली सूचना के अनुसार, जिला मुंगेर के शामपुर थाना क्षेत्र के बहिरा गांव में स्थित गोल चौक के रहने वाले अभिनंदन उर्फ शैंपू सिंह पुत्र भीम सिंह की कुछ अज्ञात बदमाशों ने मार-पीट कर हत्या कर दीl केवल इतना ही नहीं, हत्या करने के बाद निर्दयी हत्यारों ने अभिनंदन के शव को पोल से लटका दियाl घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दीl हालाँकि अभी तक हत्या के कारणों की कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई हैl

सम्बंधित ख़बरें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments