24.7 C
Asia
सोमवार, फ़रवरी 24, 2025
होमUttarakhandराजनीतिमोदी सरकार का बड़ा कदम: वक्फ एक्ट संशोधन की तैयारी, जानिए क्या...

मोदी सरकार का बड़ा कदम: वक्फ एक्ट संशोधन की तैयारी, जानिए क्या है योजना

मोदी सरकार का बड़ा कदम: वक्फ एक्ट संशोधन की तैयारी, जानिए क्या है योजना

 

वक्फ एक्ट संसोधन: 5 अगस्त सोमवार के दिन यानी आज मोदी सरकार के कार्य-काल में एक और बड़ा फैसला होने जा रहा हैl अनुमान लगाया जा रहा है कि मोदी सरकार 5 अगस्त को वक्फ एक्ट संसोधन के सम्बन्ध में संसद में बिल पेश करने जा रही हैl आज का दिन अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि राम मंदिर आधारशिला से लेकर धारा 370 हटाने तक मोदी सरकार के कार्यकाल में किए गए सभी कार्यों की शुरुआत 5 अगस्त को ही हुई थीl

 

वक्फ अधिनियम में संशोधन की तैयारी 

पीएम नरेंद्र मोदी का नेतृत्व करने वाली NDA (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) सरकार ने वक्फ अधिनियम में संशोधन करने की सारी तैयारियां शुरू कर दी हैंl 5 अगस्त को यानी आज वक्फ अधिनियम में संशोधन किए जाने के सम्बन्ध में संसद में बिल भी पेश किया जा सकता हैl

 

मोदी सरकार का बड़ा कदम: वक्फ एक्ट संशोधन की तैयारी, जानिए क्या है योजना

 

5 अगस्त- मोदी सरकार के लिए ख़ास दिन

5 अगस्त यानी आज का दिन मोदी सरकार के लिए बेहद ख़ास दिन हैl यही वजह है कि वक्फ अधिनियम में संशोधन को लेकर भी संसद में आज बिल पेश करने को लेकर प्रयास किए जा रहे हैंl शुरुआत से ही मोदी सरकार सारे बड़े-बड़े फैसले 5 अगस्त को ही लेती आई हैl जैसे कि मोदी सरकार ने वर्ष 2019 में 5 अगस्त के दिन धारा 370 हटाई थी, जबकि वर्ष 2020 में 5 अगस्त के दिन राम मंदिर की आधारशिला रखी थीl

 

कैबिनेट ने दी वक्फ एक्ट में 40 संशोधनों को मंजूरी

मिली जानकारी के मुताबिक, आज से तीन दिन पूर्व यानी 2 अगस्त के दिन कैबिनेट ने वक्फ एक्ट में कुल 40 संशोधन करने की अनुमति दी हैl कैबिनेट के मुताबिक, इन 40 संशोधनों के पारित होने से वक्फ बोर्ड की सारी शक्तियां सीमित हो जाएंगी और वो अपनी मर्जी से अपना कानून नहीं चला पाएगाl इसके अलावा यह भी जान लें कि इन 40 संशोधनों का मुख्य उद्देश्य किसी भी प्रकार की संपत्ति को ‘वक्फ संपत्ति’ पर नामित करने वाले प्रसिद्ध वक्फ बोर्ड के अधिकारों पर प्रतिबन्ध लगाना हैl

 

 

सम्बंधित खबरें:-

आखिर क्या है मोदी सरकार की योजना?

2 अगस्त शुक्रवार के दिन कैबिनेट ने वक्फ अधिनियम में लगभग 40 संशोधनों को पारित करने की अनुमति दे दीl इन संशोधनों के माध्यम से केंद्र सरकार कैबिनेट में वक्फ बोर्ड की किसी भी प्रकार की संपत्ति को “वक्फ संपत्ति” का नाम देने वाली शक्तियों पर प्रतिबन्ध लगा देना चाहती हैl

जानकारी के मुताबिक, वक्फ बोर्ड संपत्तियों पर किए हुए अपने दावों का निश्चित रूप से सत्यापन करेगाl संसद में पेश किए गए बिल के बाद संशोधन विधेयक पारित होते ही वक्फ संपत्तियों के मैनेजमेंट और ट्रांसफर में बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला हैl इसके अलावा कानून में संशोधन के पीछे के कारणों के बारे में भी बात की गई हैl

 

मौलाना सुफियान की सरकार से शिफारिश 

दारुल उलूम फरंगी महल के वर्तमान प्रवक्ता मौलाना सुफियान निजामी ने बताया कि उनके बुजुर्गों ने अपनी सारी प्राइवेट प्रॉपर्टी वक्फ के लिए डोनेट कर दी थी, ताकि वक्फ का सही इस्तेमाल मुसलमानों की तरक्की करने के लिए किया जा सकेl

मौलाना सुफियान निजामी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, “वक्फ एक्ट तो हमारे पास पहले से ही है, इसके अलावा वक्फ बोर्ड को इसीलिए बनाया गया था ताकि वक्फ प्रॉपर्टी का सही से इस्तेमाल किया जा सके और इससे मुसलमानों की तरक्की होl मौलाना निजामी ने सरकार से शिफारिश करते हुए कहा कि केंद्र सरकार को चाहिए कि वह वक्फ बोर्ड को बहुत मजबूत कर दे और बोर्ड की प्रॉपर्टी पर जहां-जहां लोगों ने कब्जा कर रखा है उसे खाली भी करवाया जाएl

सम्बंधित ख़बरें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments