भारत बंद: पटना में प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज के दौरान SDM साहब को भी पड़ी लाठियां
भारत बंद जन आन्दोलन के दौरान बुधवार 21 अगस्त यानी आज मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तरप्रदेश सहित देश के बहुत से राज्यों में लोगों ने धरना प्रदर्शन जारी कर रखा हैl पटना में आन्दोलन के बीच धरना प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने हेतु पटना की पुलिस ने लाठीचार्ज शुरू कर दियाl इसी दौरान पटना पुलिस ने SDM पर भी लाठियां चला दींl
प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज
पूरे भारत में बुधवार के दिन को भारत बंद करने की घोषणा की गई थीl आज पूरे देश में भारत बंद के तहत एससी/एसटी के आरक्षण मुद्दे पर भारी संख्या में लोगों का विरोध प्रदर्शन जारी हैl इसी दौरान पटना में पुलिस ने धरना प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज शुरू कर दियाl
एसडीएम पर भी चला दीं लाठीयां
पटना पुलिस ने विरोध प्रदर्शन के दौरान हंगामा मचा रहे लोगों पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज कियाl जानकारी के मुताबिक कि बुधवार की सुबह से ही भारत बंद का साथ देने वाले लोग जमकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसके कारण सड़कों पर जाम लग गया है और यातायात पर काफी गहरा प्रभाव पड़ रहा हैl इसी कारण पुलिस को मजबूरन प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज शुरू करना पड़ा, परन्तु इसी दौरान पटना पुलिस ने गलती से इलाके के एसडीएम पर भी लाठियां चला दींl
सम्बंधित खबरें:-
- क्या 21 अगस्त को भारत बंद रहेगा? आखिर क्या है असली वजह? कौन सी सेवाएं रहेंगी चालू और कौन सी बंद
- भारत बंद पर अखिलेश यादव का तीखा हमला: सरकारें अधिकारों से खिलवाड़ करेंगी तो परिणाम होंगे खतरनाक
- देवीधुरा बगवाल मेला 2024: पाषाण युद्ध का खौफनाक नज़ारा, 80 लोग हुए घायल
- हल्द्वानी: देर रात फटा बादल, घरों में घुसा मलवा, प्रशासन ने शुरू किए राहत कार्य
यह था पूरा मामला
भारत बंद जन-आन्दोलन के दौरान मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार सहित भारत के विभिन्न राज्यों में SC/ST के आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में जनता का घोर प्रदर्शन जारी हैl भारत बंद के बीच पटना में धरना प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए पटना पुलिस ने लाठीचार्ज कर दियाl पुलिस ने जनता को नियंत्रित करने की कोशिश में लाठी चार्ज किया परन्तु इसी दौरान इलाके के एसडीएम पर भी एक पुलिस ने भूलवश लाठी चला दीl हालाँकि इस भूल के बाद तीन पुलिसवाले एसडीएम को चारों तरफ से घेरते हुए भीड़ से निकालते हुए दिखाई दिएl
बिहार में भारत बंद का प्रभाव
देश के बिहार राज्य के काफी सारे इलाकों में सुबह से ही भारत बंद का प्रभाव दिखने लग गया थाl पटना में महेंद्रु अंबेडकर हॉस्टल के निकट धरना प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर जाम लगाकर यातायात मार्गों को अवरुद्ध कर दियाl पटना का पुलिस प्रशासन धरना प्रदशन के दौरान पूर्ण रूप से अलर्ट मोड कार्य कर शांति व्यवस्था को बनाए रखने की कोशिश में लगी हुई हैl
दूसरी तरफ जहानाबाद के कुछ विशेष मार्गों, सबसे अधिक विशेष पटना राष्ट्रीय मार्ग पर ऊंटा मोड़ के निकट सबसे बड़ी संख्या में भारत बंद धरना प्रदर्शनकारियों ने सड़कों को भी जाम कर दिया गयाl धरना प्रदर्शनकारियों की सरकार से मांग है कि उच्चतम न्यायालय द्वारा एससी/एसटी के आरक्षण के सम्बन्ध में लिए गए फैसले को रद्द कर दिया जाएl