27.7 C
Asia
रविवार, फ़रवरी 23, 2025
होमEventsभारत बंद: धरना प्रदर्शन के बीच बच्चों से भरी स्कूल बस को...

भारत बंद: धरना प्रदर्शन के बीच बच्चों से भरी स्कूल बस को घेर कर जलाने की कोशिश, मौके पर पहुंची पुलिस 

भारत बंद: धरना प्रदर्शन के बीच बच्चों से भरी स्कूल बस को घेर कर जलाने की कोशिश, मौके पर पहुंची पुलिस 

 

भारत बंद: बिहार राज्य में बुधवार के दिन भारत बंद के दौरान कुछ धरना प्रदर्शनकारियों ने एक स्कूल बस को घेरकर आग लगाने की कोशिश कीl भारत बंद के प्रदर्शनकारियों का प्रमुख उद्देश्य समुदाय पर आधारित आरक्षण की मांग करना थाl प्रदर्शनकारियों ने भारत बंद के दौरान सड़कों, रेलवे स्टेशनों और अन्य यातायात मार्गों में व्यवधान उत्पन्न कर दियाl जिससे मजबूर होकर पुलिस ने लाठीचार्ज शुरू कर कई प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कियाl

 

स्कूल बस को आग लगाने की कोशिश 

भारत के बिहार राज्य में एससी/एसटी के आरक्षण को लेकर चल रहे भारत बंद के बीच बुधवार के दिन विरोध प्रदर्शन में शामिल कुछ पलोगों ने एक पीले रंग की स्कूल बस को आग लगाने की कोशिश कीl हाल ही में इंटरनेट पर आईएएनएस द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में देखा गया कि बिहार के गोपालगंज इलाके में धरना प्रदर्शन कर रहे कुछ लोगों ने एक पीले रंग की स्कूल बस को घेरकर आग लगाने की कोशिश कीl विडियो में साफ़-साफ़ देखा जा सकता है कि प्रदर्शनकारियों में से ही एक व्यक्ति स्कूल बस के ठीक नीचे के टायर में आग लगा रहा हैl

 

Untitled design 2024 08 22T174706.624

 

परन्तु, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों की इस गन्दी कोशिश को समय रहते रोक लिया और बस में बैठे हुए सैकड़ों बच्चों की जान बचा लीl

 

प्रदर्शनकारियों को रोकने हेतु लाठीचार्ज 

बिहार राज्य में एससी/एसटी वर्ग के लिए आरक्षण की मांग उठा रहे प्रदर्शनकारियों द्वारा भारत बंद जन-आन्दोलन का आयोजन किया गया थाl बिहार पुलिस ने भारत बंद के दौरान रेलवे और सड़कों पर नाकाबंदी करने वाले प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए लाठीचार्ज चलाया और पानी की बौछारों का भी सहारा लियाl पुलिस ने बताया कि विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बिहार के दरभंगा और बक्सर रेलवे स्टेशनों पर ट्रेन सेवाओं को बाधित करने की कोशिश कीl

 

 

सम्बंधित खबरें:-

 

यातायात मार्ग हुए बाधित 

पुलिस द्वारा बताई गई जानकारी के मुताबिक, बिहार राज्य के दरभंगा, पटना, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, बेगूसराय, कटिहार, जहानाबाद और पूर्णिया समेत काफी जिलों में भारत बंद के प्रदर्शनकारियों ने यातायात मार्ग को बाधित कियाl यही कारण है कि पुलिस ने विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को अलग-अलग करने के लिए और प्रभावित जिलों में पहले जैसी सामान्य व्यवस्था बनाने के लिए लाठीचार्ज शुरू कियाl

 

पटना में 9 लोग गिरफ्तार 

बिहार के पटना जिले के जिला प्रशासन ने एक बयान के माध्यम से पुष्टि कर बताया कि पटना पुलिस ने भारत बंद के प्रदर्शनकारियों के विरुद्ध तीन एफआईआर दर्ज कीl पटना पुलिस ने विरोध प्रदर्शन के बीच अव्यवस्थित हुए मामले को अपने हाथों में लेने हेतु विरोध प्रदर्शन के नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया हैl

सम्बंधित ख़बरें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments