28.5 C
Asia
शनिवार, अप्रैल 19, 2025
होमUttarakhandराजनीतिबांग्लादेश शेख हसीना: क्या है भारत का अगला एक्शन प्लान, सर्वदलीय बैठक...

बांग्लादेश शेख हसीना: क्या है भारत का अगला एक्शन प्लान, सर्वदलीय बैठक में केंद्र ने विपक्ष को दी जानकारी

बांग्लादेश शेख हसीना: क्या है भारत का अगला एक्शन प्लान, सर्वदलीय बैठक में केंद्र ने विपक्ष को दी जानकारी

 

बांग्लादेश शेख हसीना: बीते कुछ दिनों से बांग्लादेश में जारी हिंसात्मक माहौल और सियासी उतार-चढ़ाव के गंभीर हालातों को देखते हुए भारत सरकार ने 6 अगस्त मंगलवार को यानी आज सर्वदलीय बैठक बुलाईl केंद्र सरकार ने इस बैठक में कहा कि वह बांग्लादेश शेख हसीना के हालातों पर गहन नजर रखे हुए हैl

 

बांग्लादेश शेख हसीनाभारत-बांग्लादेश सरकार पर बड़ा संकट

बीते कुछ दिनों में बांग्लादेश में तख्तापलट होने की वजह से उत्पन्न वहां के गंभीर हालातों पर भारत सरकार कड़ी नजर रख रही हैl केंद्र सरकार ने आज हुई सर्वदलीय बैठक में विपक्षी नेताओं को यह बताया है भारत सरकार बांग्लादेश पर पूरी नजर रख रही हैl केंद्र सरकार ने यह जानकारी भी दी, “बांग्लादेश में अभी 12000 से लेकर 13000 तक भारतीय मौजूद हैंl परन्तु ज्यादा घबराने की बात नहीं है क्योंकि बांग्लादेश में अभी हालात इतने भी खराब नहीं है कि हमें अपने देश नागरिकों को वहां से वापस भारत बुलाना पड़ेl”

 

बांग्लादेश शेख हसीना: क्या है भारत का अगला एक्शन प्लान, सर्वदलीय बैठक में केंद्र ने विपक्ष को दी जानकारी

 

लगभग 8000 छात्र पहुंचे भारत 

जानकारी के मुताबिक, 6 अगस्त मंगलवार को यानी आज केंद्र सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में केंद्र सरकार ने बताया कि वह बांग्लादेश की हर स्थिति पर पूरी नजर रखे हुए हैl बांग्लादेश के हालातों में जो भी बदलाव आएंगे, उनके  बारे में विपक्ष को बता दिया जाएगाl बांग्लादेश से लगभग 8000 भारतीय छात्र वापस आ चुके हैंl केंद्र सरकार का कहना है कि वहां फंसे हुए बाकी लोगों को अभी वहां से निकालने की आवश्यकता नहीं हैl इसके अलावा केंद्र सरकार ने यह भी बताया कि अभी तक शेख हसीना को लेकर कोई भी फैसला नहीं लिया गया हैl बैठक में केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए कदमों से विपक्ष दल भी संतुष्ट हैl

 

 

सम्बंधित खबरें:-

 

 

सर्वदलीय बैठक में शामिल हुए ये लोग

भारत सरकार द्वारा 6 अगस्त मंगलवार को यानी आज आयोजित की गई सर्वदलीय बैठक में विदेश मंत्री जयशंकर प्रसाद ने केंद्र सरकार का पक्ष रखाl इस बैठक में विपक्ष नेता राहुल गांधी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सपा सांसद रामगोपाल यादव सहित सभी विपक्षी नेता शामिल थेl

राहुल ने पूछ लिए ये सवाल

सर्वदलीय बैठक में राहुल गांधी ने बहुत से सवाल पूछे, उन्होंने कहा- क्या बांग्लादेश के मौजूदा हालातों के पीछे विदेशी हाथ शामिल हैं? क्या बांग्लादेश की स्थिति को लेकर भारत सरकार ने कोई लॉन्ग टर्म प्लान बनाया है? बांग्लादेश में आने वाली नई सरकार के सम्बन्ध में भारत का नया एक्शन प्लान क्या होने वाला है? परन्तु विपक्ष का कहना है कि हम इस केंद्र सरकार के फैसले पर सरकार के साथ हैंl

सम्बंधित ख़बरें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments