24.5 C
Asia
सोमवार, फ़रवरी 24, 2025
होमचम्पावतबनबसा ट्रेन दुर्घटना: वृद्ध महिला की दर्दनाक मौत, इलाके में छाया शोक

बनबसा ट्रेन दुर्घटना: वृद्ध महिला की दर्दनाक मौत, इलाके में छाया शोक

बनबसा ट्रेन दुर्घटना: वृद्ध महिला की दर्दनाक मौत, इलाके में छाया शोक

बनबसा ट्रेन दुर्घटना: उत्तराखंड राज्य के जनपद चंपावत के अंतर्गत आने वाले बनबसा में एक दुखद घटना के घटित होने की सूचना मिली हैl बनबसा में टनकपुर-बनबसा रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने के कारण एक वृद्ध महिला की तत्काल मौत हो गईl वृद्ध महिला को बनबसा के पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि संजय अग्रवाल की माता बताया जा रहा हैl इस बनबसा ट्रेन दुर्घटना से पूरे इलाके में शोक के बदल छाए हुए हैंl

 

बनबसा ट्रेन दुर्घटना: चपेट में आई वृद्ध महिला

जिला चम्पावत के बनबसा में एक दुखद घटना हो गई हैl मिली जानकारी के मुताबिक बनबसा के टनकपुर-बनबसा रेलवे ट्रैक पर पाटनी तिराहे के पास स्थित रेलवे फाटक पर एक वृद्ध महिला ट्रेन की चपेट में आ गई, जिसकी वजह से वृद्ध महिला की दर्दनाक मौत हो गई हैl बताया जा रहा है कि वृद्ध महिला रेलवे ट्रैक पार कर रही थी कि इसी दौरान वह रेलवे ट्रैक की चपेट में आ गई और उसके साथ ये हादसा हो गयाl

जानकारी के मुताबिक, मृतका महिला की पहचान 66 वर्षीय केसर देवी पत्नी स्व. भागीरथ अग्रवाल निवासी भजनपुर बनबसा के रूप में की गई हैl मृतका केसर देवी बनबसा के पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि संजय अग्रवाल की माँ थीं। वृद्ध महिला की दर्दनाक मौत से उनके घर सहित पूरे इलाके में शोक का माहौल बना हुआ हैl

 

 

सम्बंधित खबरें:-

 

 

बनबसा ट्रेन दुर्घटना: कुछ इस तरह हुआ था हादसा?

सूचना के अनुसार, हादसे में मृतक महिला 66 वर्षीय केसर देवी पत्नी स्व. भागीरथ अग्रवाल बनबसा के भजनपुर की रहने वाली थींl वृद्ध महिला बनबसा में टनकपुर-बनबसा रेलवे ट्रेक पार करने के दौरान गेट नंबर 40C पर ट्रेन नंबर- 05098 जयपुर से टनकपुर की ओर आने वाली “दौराई समर स्पेशल एक्सप्रेस” की चपेट में आ गईं। इस हादसे में महिला बहुत गंभीर रूप से घायल हो गईं थींl

ट्रेन हादसे के बाद फ़ौरन आरपीएफ, जीआरपी और बनबसा पुलिस आनन-फानन में महिला को उप-जिला चिकित्सालय टनकपुर ले कर गएl टनकपुर के उप-जिला चिकित्सालय में कार्यरत डॉ. आफताब आलम द्वारा वृद्ध महिला को मारा हुआ घोषित कर दिया गयाl

 

इन लोगों द्वारा ले जाया गया था मृतका को अस्पताल 

बनबसा के थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण द्वारा बताया जा रहा है कि अपर उप निरीक्षक रवि चंद्र जोशी पंचनामे और पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर रहे हैं। मृतका केसर देवी के ट्रेन की चपेट में आने से हुए हादसे के बाद उन्हें रेस्क्यू करके  टनकपुर उप-जिला चिकित्सालय तक पहुंचाने वाले लोगों में आरपीएफ के जीआरपी के हैंड कांस्टेबल कैलाश नाथ, उप निरीक्षक चन्दप्रकाश, नसीम खान, रमेश गिरी आदि लोग शामिल हैंl

 

सम्बंधित ख़बरें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments