बनबसा लेटेस्ट न्यूज: बनबसा में इस जगह हुआ खतरनाक हादसा, कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह पिचका, इलाके में मचा कोहराम
बनबसा के निकट स्थित एक जगह पर एक खतरनाक हादसा हो गया है। इस हादसे में एक कार अचानक से अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, कार बुरी तरह से पिचक गई है।
इस जगह पर हुआ था यह भयानक हादसा
बनबसा से लगभग 6 किलोमीटर पहले एक स्थान पड़ता है, जिसे कमलापथ के नाम से जाना जाता है। कमलपथ पर एक कार का बुरी तरह से एक्सीडेंट हो गया है। अभी कार के ड्राइवर एवं उसमें बैठे लोगों की पहचान नहीं हुई हैं। आज यानी शुक्रवार को लगभग 11:30 बजे के समय एक कार खटीमा से टनकपुर की ओर आ रही थी। जैसे ही कार बनबसा के निकट स्थित कमलपथ स्थान पर पहुंची तो अचानक से अनियंत्रित होने के कारण एक पेड़ से जा टकराई। हादसे की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
स्थानीय लोगों का हुआ जमावड़ा
हादसे की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर लोगों का जमावड़ा हो गया। घटना के बारे में जानने के लिए स्थानीय लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा हादसे में पीड़ित लोगों को सहायता प्रदान की जा रही है और उन्हें सुरक्षित टनकपुर तक पहुंचाने का इंतजाम किया जा रहा है।
हादसे के दौरान कार चालक ने दिखाई चतुराई
हादसे के दौरान कार चालक ने बड़ी ही चतुराई का काम किया, जिससे की सभी लोगों की जान बाल-बाल बच गई। दरअसल, कार कुछ देर पहले से ही अनियंत्रित हो गई थी, जिसे देख कर में बैठे ड्राइवर ने सभी को कार से नीचे खुद जाने को कहा। ड्राइवर के कार हल्की करने पर सभी कार से नीचे उतर गए और उसके बाद ड्राइवर भी कार से कूद गया। इसके बाद कार पेड़ से जाकर टकरा गई। कार इतनी तेजी से पेड़ से टकराई कि उसका आगे का हिस्सा बुरी तरह से टूट-फूट गया।
हादसे में कौन-कौन घायल
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस हादसे को लेकर डरने की कोई बात नहीं है क्योंकि किसीको भी ज्यादा चोट नहीं आई है, शायद ड्राइवर को थोड़ी-बहुत चोट आई है।