बदलापुर यौन शोषण केस: स्कूल सुरक्षित नहीं तो शिक्षा का क्या महत्व? बॉम्बे हाईकोर्ट की सख्त चेतावनी, पुलिस और सरकार को लगाई फटकार
बदलापुर यौन शोषण केस: बीते गुरूवार के दिन महाराष्ट्र के बदलापुर के एक स्कूल में 4 वर्षीय नर्सरी की 2 छात्राओं के साथ यौन शोशल किया गयाl बॉम्बे हाई कोर्ट ने बदलापुर यौन शोषण केस के मामले की याचिका पर स्वतः संज्ञान लेते हुए सख्त चेतावनी देते हुए पुलिस और सरकार को कड़ी फटकार लगाईl इसके अलावा हाई कोर्ट ने दोनों पीड़ित लड़कियों की सुरक्षा हेतु उठाए गए क़दमों के बारे में जानकारी भी मांगी हैl
हाई कोर्ट के सख्त सवाल
महाराष्ट्र राज्य से ठाणे जिले के बदलापुर में स्थित एक स्कूल में 4 वर्षीय नर्सरी कक्षा में पढ़ने वाली दो नाबालिग बालिकाओं के साथ कथित तौर पर यौन शोषण किया गया थाl इस आश्चर्यजनक मामले की सुनवाई बॉम्बे हाई कोर्ट द्वारा की जा रही थीl बॉम्बे हाई कोर्ट ने गुरुवार को महाराष्ट्र की पुलिस को सख्त डांट लगाते हुए सवाल किया कि मामले से जुड़ी दूसरी पीड़िता का बयान दर्ज क्यों नहीं किया गया।
बॉम्बे हाई कोर्ट – “अब स्कूल भी बच्चों के लिए सुरक्षित नहीं”
बॉम्बे हाई कोर्ट ने अगला सवाल किया, “यदि वर्तमान में बच्चों के लिए स्कूल ही सुरक्षित स्थान नहीं हैं, तो ऐसे में शिक्षा के अधिकार का क्या महत्त्व रह जाता है?” हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र की पुलिस से सवाल किया, “मामले में पीड़ित दोनों बालिकाओं की करने के लिए उन्होंने क्या कदम उठाए हैं, इनके बारे में कोर्ट को जानकारी देनी होगीl”
सम्बंधित खबरें:-
- महाराष्ट्र, ठाणे में शर्मनाक घटना: बदलापुर स्कूल की 4 वर्षीय छात्राओं से यौन उत्पीड़न, जनता का विरोध प्रदर्शन, पुलिस पर पथराव
- टनकपुर: महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार के खिलाफ युवाओं का आक्रोश, एबीवीपी ने रात को पूरे शहर में निकाली रैली
- रायगढ़ गैंगरेप: राखी के दिन आदिवासी लड़की के साथ दरिंदगी, 6 आरोपी गिरफ्तार
- सीएम पुष्कर सिंह धामी का बड़ा एलान: दिवंगत भाजपा नेता स्वर्गीय कैलाश गहतोड़ी के नाम पर होगा टनकपुर स्टेडियम नामकरण
लड़कियों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं बॉम्बे हाई कोर्ट
जानकारी के मुताबिक, हाई कोर्ट न्यायमूर्ति पृथ्वीराज के. चव्हाण और न्यायमूर्ति रेवती मोहिते-डेरे की खंडपीठ ने पुलिस से मामले में पीड़ित दोनों बालिकाओं की सुरक्षा हेतु उठाए गए महत्वपूर्ण कदमों के विषय में सख्ती से जानकारी मांगी हैl हाई कोर्ट का कहना है कि हम इन उपायों की अच्छी तरह जांच करेगी।
न्यायाधीशों ने पुलिस को फटकार लगते हुए कहा, “हम पुलिस की इस हरकत से बहुत असहमत हैं कि उन्होंने धारा 164 के अंतर्गत मामले से सम्बंधित दूसरी पीड़ित बालिका का बयान दर्ज नहीं किया।” दूसरी तरफ खंडपीठ का कहना है, “इस मामले की याचिका विशाल मुद्दों पर स्वप्रेरणा से जनहित के लिए दायर की गई है, इसीलिए हमारा मानना है कि बालिकाओं यों की सुरक्षा के साथ बिलकुल भी समझौता नहीं किया जा सकता हैl”
बदलापुर स्कूल को हाईकोर्ट की फटकार
बॉम्बे हाई कोर्ट ने महाराष्ट्र के बदलापुर स्कूल के अधिकारियों सख्त फटकार लगाई है, क्योंकि उन्होंने यौन शोषण के मामले की सारी जानकारी होते हुए भी मामले की रिपोर्ट पुलिस के पास दर्ज नहीं करवाईl हाई कोर्ट ने यह भी कहा,”आरोपी का पता लगने पर उचित न्याय किया जाएगा और इसमें कोई भी छूट नहीं दी जाएगीl”