विधानसभा उपचुनाव 2024: 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव, कड़ा मुकाबला जारी
बुधवार 10 जुलाई यानी आज भारत के 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होगाl भारत में लोकसभा चुनाव 2024 के बाद पहली बार उपचुनाव होने जा रहा हैl विधानसभा उपचुनाव 2024 में भारत के इन सात राज्यों में बिहार, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, मध्यप्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड और हिमांचल प्रदेश शामिल हैंl
10 जुलाई बुधवार को देश के 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हेतु वोटिंग शुरू हो गई हैl 2024 में हुए लोकसभा चुनाव के बाद यह पहला उपचुनाव हैl देश में पहले उपचुनाव के लिए वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे पर समाप्त होगीl आज यानी 10 जुलाई को बिहार में रूपौली, मध्यप्रदेश में अमरवाड़ा, पूरे पश्चिम बंगाल में रायगंज, रानाघाट, बगदाहा और मानिकतला, पंजाब में जालंधर पश्चिम, तमिलनाडु में विक्रवन्दी, हिमांचल प्रदेश में दोहरा, हमीरपुर, नालागढ़ और उत्तराखंड के बद्रीनाथ और मंगलौर में मतदान जारी हैl
देश के राज्यों की विभिन्न विधानसभा सीटों पर मौजूद विधायकों की मृत्यु होने के कारण और कुछ विधायकों के इस्तीफा देने के कारण रिक्त स्थानों की संख्या काफी ज्यादा बढ़ गई थीl जिसकी वजह से उपचुनावों की आवश्यकता हुईl सूचना मिली है कि इन 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हो रहे मतदानों की गिनती 13 जुलाई को होगीl
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव
पश्चिम बंगाल में रायगंज, रानाघाट, बगदाहा और मानिकतला में उपचुनाव हो रहे हैंl पश्चिम बंगाल में हो रहे उपचुनावों में बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए बहुत चीजें डाव पर लगी हुई हैंl बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पश्चिम बंगाल के निर्वाचन क्षेत्रों में फायदा उठाना चाहती हैं
बीजेपी ने मानिकतला से अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष कल्याण चौबे को, रानाघाट से मनोज कुमार विश्वास को, रायगंज से मनोज कुमार घोष को और बगदाह से बिनय कुमार विश्वास को विधानसभा चुनाव में उतारा हैl जबकि विपक्ष पार्टी कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल के मानिकतला से साधन पांडे की पत्नी सुप्ती को, रानाघाट से मुकुट मणि अधिकारी और रायगंज से कृष्णा कल्याणी को विधानसभा चुनावों के मैदान में उतारा हैl
विधानसभा उपचुनाव 2024: हिमांचल प्रदेश
हिमांचल प्रदेश में आज यानी 10 जुलाई को दोहरा, हमीरपुर और नालागढ़, तीन विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव हो रहे हैंl बीजेपी ने दोहरा में होशियार सिंह को मैदान में उतारा है जबकि विपक्ष पार्टी कोंग्रेस ने दोहरा से मुख्यमंत्री सुखवीर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर को मैदान में उतारा हैl
हमीरपुर में कांग्रेस के पुष्पेन्द्र वर्मा का मुकाबला बीजेपी सांसद के आशीष शर्मा से होगाl जबकि नालागढ़ में इससे पहले विधानसभा चुनावों में चुने गए निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा का मुकाबला विपक्ष पार्टी कांग्रेस के हरदीप सिंह बावा से हैl
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव
उत्तराखंड राज्यों में दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव चल रहे हैंl ये दो विधानसभा सीटें बद्रीनाथ और मंगलौर हैंl
इस वर्ष मार्च में भाजपा में शामिल हुए राजेन्द्र भंडारी भाजपा की ओर से बद्रीनाथ में उपचुनाव लड़ रहे हैंl विपक्ष पार्टी कांग्रेस ने लखपत बुटोला को बद्रीनाथ में उपचुनाव के मैदान में उतारा हैl इसके अलावा बीजेपी ने मंगलौर से करतार सिंह भड़ाना को कोंग्रेस के काजी निजामुद्दीन से मुकाबले के लिए मैदान में उतारा हैl
तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव
इस बार तमिलनाडु के विक्रवंडी में सत्तारूढ़ डीएमके, तमिलर काची एनटीके और पीएमके के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने वाला हैl
विधानसभा उपचुनाव 2024: बिहार, मध्यप्रदेश और पंजाब
- बिहार की रूपौली सीट पर बीमा भारती का मुकाबला कलाधर मंडल से होगाl
- मध्यप्रदेश के अमरवाड़ा में भाजपा के कमलेश शाह का मुकाबला धीरन शाह से होनाl
- पंजाब के जालंधर पश्चिम में कांग्रेस की पार्षद सुरिंदर कौर का मुकाबला विपक्ष पार्टी भाजपा के शीतल अंगुराल से होगाl