27.7 C
Asia
रविवार, फ़रवरी 23, 2025
होमटेक्नोलॉजीएप्पल आईफोन 16 प्रो सीरीज़: बड़ी स्क्रीन, धमाकेदार फीचर्स और कम कीमत...

एप्पल आईफोन 16 प्रो सीरीज़: बड़ी स्क्रीन, धमाकेदार फीचर्स और कम कीमत के साथ भारत में लॉन्च 

एप्पल आईफोन 16 प्रो सीरीज: बड़ी स्क्रीन, धमाकेदार फीचर्स और कम कीमत के साथ भारत में लॉन्च 

 

एप्पल आईफोन 16 प्रो सीरीज ने पूरे विश्व में लॉन्च होने के साथ भारत में दस्तक दे चुकी हैंl हैरानी की बात यह है कि  एप्पल द्वारा भारत में इसकी कीमतों में उल्लेखनीय कमी देखने को मिल रही है, जो एक बहुत अजीब निर्णय हैl जबकि किसी भी मामले में अंतरराष्ट्रीय कीमतें अपरिवर्तित रहती हैं। बता दें कि एप्पल द्वारा लॉन्च किए गए इस नए मॉडल में काफी अच्छे फीचर्स देखने को मिल रहे हैं, जिसके अंतर्गत बड़ी डिस्प्ले, स्पेशल कैमरा तथा अत्याधुनिक AI क्षमताएं शामिल हैं।

 

iPhone 16 Pro सीरीज लॉन्च 

भारत में एप्पल द्वारा हाल ही में लॉन्च किए गए iPhone 16 Pro सीरीज की कीमतों को लेकर बहुत कमी देखने को मिल रही हैl यह एप्पल द्वारा लिया गया एक दुर्लभ निर्णय है क्योंकि किसी भी मामले में अंतरराष्ट्रीय कीमतों में किसी तरह का बदलाव नहीं होता है।

 

एप्पल आईफोन 16 प्रो सीरीज: बड़ी स्क्रीन, धमाकेदार फीचर्स और कम कीमत के साथ भारत में लॉन्च 

 

Apple ने अपने हाल ही में हुए “Glowtime” इवेंट में अपने iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max मोडल लॉन्च कर दिए थेl इस बार कंपनी ने अपने नए फोन मोडल में काफी सारे बड़े-बड़े अपडेट पेश किए हैंl इन अपडेट में बेहतरीन कैमरा फीचर, एक बड़ी और साफ़ डिस्प्ले, और उन्नत AI विशेषताएं शामिल हैं।

 

एप्पल आईफोन 16 प्रो की कीमत

एप्पल नें भारत में आईफोन 16 प्रो की कीमतों में कमी कर दी हैl जिसके बाद अब भारत में iPhone 16 Pro (128GB)के मूल्य की शुरुआत कुल ₹1,19,900 से हो रही हैl इसके अलावा iPhone 16 Pro Max (256GB) का मूल्य ₹1,44,900 हो गया है।

 

 

सम्बंधित खबरें:-

 

iPhone 15 Pro के कम कीमत में लॉन्च 

इस वर्ष iPhone 16 Pro की कीमतें पिछले वर्ष iPhone 15 Pro के काफी कम हैंl पिछले वर्ष iPhone 15 Pro को  ₹1,34,990 की कीमत में और iPhone 15 Pro Max को ₹1,56,990 की कीमत में लॉन्च किया था। इसके अलावा Apple ने iPhone 16 Pro सीरीज़ के अंतरराष्ट्रीय मूल्यों को एकसमान ही रखा हैl बता दें कि iPhone 16 और iPhone 16 Plus के मूल्य लगभग एक जैसे ही है। इनमें 128GB स्टोरेज वाले मॉडल का मूल्य 79,990 रुपये हैl

 

iPhone 16 प्रो मॉडल के शानदार फीचर्स

 

डिस्प्ले अपडेट 

iPhone 16 Pro सीरीज के फोन के सबसे शानदार अपडेट में से एक बड़ी डिस्प्ले साइज़ का होना है। बता दें कि iPhone 16 Pro में 6.3 इंच की स्क्रीन हैl जबकि iPhone 16 Pro Max में 6.9 इंच वाली बड़ी डिस्प्ले मौजूद है। इसके साथ-साथ इन दोनों ही मॉडलों में पतले बेज़ल भी लगे हुए हैं, जो इनके यूज़र्स को एक बड़ा स्क्रीन स्पेस प्रदान करते हैं।

 

कैमरा अपडेट 

एप्पल ने अपने दोनों ही मॉडलों में 5x टेलीफ़ोटो लेंस को ऐड किया हैl इसके अलावा प्राइमरी कैमरा 48MP फ़्यूज़न का एक बेहतरीन कैमरा है, इसमें सेकंड-जेनरेशन क्वाड-पिक्सल सेंसर लगा हुआ हैl इस सेंसर की सहायता से 48MP ProRAW इमेज को कैप्चर किया जा सकता है। इसके अलावा Apple ने एक बेहतरीन मैक्रो शॉट्स लेने के लिए 48MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी पेश किया है।

 

Apple Intelligence फ़ीचर

बता दें कि एप्पल इन दिनों अपने नए Apple Intelligence फ़ीचर के साथ AI मोडल पर काफ़ी ज्यादा ध्यान दे रहा हैl एप्पल का यह नया AI फीचर ChatGPT और स्मार्ट Siri रिस्पॉन्स जैसे टूल के साथ एक गहन एकीकरण देता है।

सम्बंधित ख़बरें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments