भोपाल स्टेशन पर चलती हुई ट्रेन से युवक को फेंकने की कोशिश, रेलवे प्लेटफार्म पर दिखाई दादागिरी, ऐसे पहुंची आरपीएफ तक सूचना
सोशल मीडिया पर अभी हाल ही में भोपाल रेलवे से जुड़ा एक विडियो वायरल हो रहा हैl इस विडियो में भोपाल स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 2 में कुशीनगर एक्सप्रेस ट्रेन में सवार एक बदमाश गेट पर खड़े होकर चलती हुई ट्रेन से एक युवक को फेंकने की कोशिश कर रहा हैl सूचना मिली है कि ट्रेन में सीट को लेकर कुछ बदमाशों से युवक का विवाद हो गया थाl
सूचना के अनुसार दोपहर के लगभग 2 बजे कुशीनगर एक्सप्रेस स्टेशन पर पहुँची थीl इसी दौरान सीट पर हो रहे विवाद को लेकर दो युवकों में झगड़ा हो गयाl आरपीएफ टीआई अनिल सिंह ने बताया कि यह घटना बुधवार के दिन की है एक युवक नर्मदापुरम से विदिशा जाने के लिए ट्रेन में चढ़ा था और इसी दौरान अन्दर बैठे हुए युवक ने उसे चलती हुई ट्रेन से धक्का दे दियाl
ट्रेन के भीतर उपस्थित युवक ने उसे चलती हुई ट्रेन में से धक्का दिया और एफआईआर करवाने से मना भी कर दिया। अनिल सिंह ने बताया कि युवक दूसरी ट्रेन से विदिशा चला गया था, अब हम लोग आरोपी युवक की तलाश में हैं, जिसके लिए हम सीसीटीवी फुटेज की सहायता ले रहे हैं। अभी भी मामले की जांच-पड़ताल जारी है।
ट्रेन की भीड़ में किसीने युवक की मदद नहीं करी
पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो से साफ-साफ पता चलता है कि घटना के दौरान स्टेशन पर लाखों यात्री उपस्थित थे और खाने-पीने की चीजों से लेकर अन्य चीजों के विक्रेता भी वहां मौजूद थे। घटना के दौरान स्टेशन पर लाखों व्यक्ति मौजूद होने के बावजूद भी इतने लोगों में से किसीने भी उन्हें रोकने की या इस युवक को बचाने कोशिश नहीं करी।
सभी लोग मिलकर चुपचाप सारा मामला देखते रहेl लोगों ने मामला सुलझाने की कोशिश करने की बजाय वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर दाल दींl सबसे हैरान कर देने वाली बात तो यह है की दोनों युवकों के बीच हो रही इस घटना के दौरान स्टेशन के प्लेटफार्म पर आरपीएफ और जीआरपी के पुलिसकर्मी भी मौजूद थे।
आरपीएफ तक पहुंचा मामला
भोपाल के अधिकारियों द्वारा बताया जा रहा है कि हमारे पास भी यह वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से ही पहुंचा है। जिसके बाद हमने इसे आरपीएफ को भेज दिया है। आरपीएफ द्वारा वीडियो में मार पीट करने वाले व्यक्ति का जल्द ही पता लगाया जाएगा और उसे उचित नियमों के तहत सजा भी मिलेगीl