भारत में SC-ST आरक्षण के सम्बन्ध में सुनाए गए सुप्रीम कोर्ट के असंतुष्ट फैसले के कारण बुधवार को पूरा भारत बंद हैl ऐसे में भाजपा पार्टी के सभी विरोधी दल भारत बंद का पूर्ण समर्थन कर रहे हैंl इसी दौरान अखिलेश यादव ने बीजेपी पर सीधा निशाना साधते हुए अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी हैl
भारत में SC-ST के आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में एक फैसला सुनाया थाl सुप्रेम कोर्ट के इस फैसले को कुछ दलित और बहुजन संगठनों ने क्रीमी लेयर करार देकर इसके विरुद्ध आज भारत बंद का एलान किया हैl पूरे देशभर में कई राजनीतिक दल इसका पूर्ण समर्थन कर रहे हैंl भारत के उत्तर प्रदेश राज्य से बीएसपी और समाजवादी पार्टी ने भी दलितों और बहुजन संगठनों के भारत बंद का साथ देने का ऐलान कर दिया हैl
भारत बंद के बीच भारत सरकार के खिलाफ सपा के प्रमुख सदस्य अखिलेश यादव की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई हैl अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स के माध्यम से एक पोस्ट करते हुए लिखा, “भारत में SC-ST जैसे वर्गों के आरक्षण की रक्षा करने हेतु चलाया भारत बंद का यह जन-आंदोलन एक सकारात्मक प्रयास को दर्शाता हैl”
उन्होंने कहा, “मुझे यकीन है कि यह आन्दोलन शोषित-वंचित के मध्य चेतना नेनए संचार को जन्म देगा और पूरे देश में किसी भी वर्ग के आरक्षण में किसी भी तरह का बदलाव करने के विरोध में जन शक्ति के एक कवच के रूप में साबित होगाl जनता के हित में एक शांतिपूर्ण आंदोलन करना लोकतांत्रिक अधिकार हैl”
सपा पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, “बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी ने संविधान लिखने से पूर्व ही सभी नेताओं को चेतावनी दी थी कि किसी भी देश संविधान तभी तक सफल रहता है, जब तक उसे लागू करने वालों का उद्देश्य सही होता हैl”
इसके बाद उन्होंने भारत सरकार पर तीखा निशाना साधते हुए कहा, “सत्ता में बैठी हुई सरकारें ही जब जनता के साथ धोखा-धड़ी और घोटालों करके संविधान में दिए गए जनता के अधिकारों को बदलने की कोशिश करेंगी तो जनता सड़कों पर तो उतरगी ही नाl मेरा मानना तो यही है कि जन-आंदोलन बेलगाम सरकार पर लगाम लगाने के लिए सबसे अच्छा तरीका हैंl
बीएसपी ने किया “भारत बंद” को समर्थन
दूसरी तरफ बीएसपी की चीफ मायावती ने भारत बंद के जन आन्दोलन के सम्बन्ध में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “बीएसपी भारत बंद को पूरा समर्थन करती हैl सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी/एसटी के आरक्षण के सम्बन्ध में सुनाए गए क्रीमी लेयर वाले फैसले को लेकर दलित और बहुजन संगठनों द्वारा आज ’भारत बंद’ जन- आन्दोलन के अंतर्गत भारत सरकार को ज्ञापन दिया जाएगाl”
चीफ मायावती ने बताया कि ज्ञापन में सुप्रीम कोर्ट द्वारा संविधान संशोधन के माध्यम से आरक्षण में किये गए बदलाव को पूर्ण रूप से खत्म करने की माँग उठाई गई हैl परन्तु सभी धरना प्रदर्शनकारियों द्वारा आन्दोलन को किसी भी तरह की हिंसा के बिना अनुशासित व शान्तिपूर्ण तरीके से किया जा रहा हैl